अमिताभ ठाकुर और नूतन के खिलाफ रामपुर कोर्ट में परिवाद
Publish Date:Fri, 15 May 2015 07:05 PM (IST) | Updated Date:Fri, 15 May 2015 07:16 PM (IST)
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-complaint-against-amitabh-and-nutan-thakur-12368469.html

लखनऊ। आइपीएस अमिताभ ठाकुर, उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता नूतन ठाकुर और लखनऊ ट्रैफिक पुलिस विशन स्वरूप शर्मा समेत चार के खिलाफ रामपुर के एसीजेएम कोर्ट में परिवाद दर्ज करया गया है। बर्खास्त सिपाही रफ़ी ने रामपुर में यह परिवाद दर्ज कराया है। परिवाद में जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया गया है। कुछ दिन पहले इस बर्खास्त सिपाही रफ़ी ने पुलिस पीएसी कल्याण परिषद के संरक्षक दानिश खान के खिलाफ धोखाधड़ी और 50 हज़ार की ठगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अमिताभ ठाकुर दानिश को बेगुनाह बता रहे थे। आरोप है कि अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी नूतन ने मुकदमा वापसी के लिए रफी को धमकाया है। मामले की सुनाई 30 मई को होगी।
No comments:
Post a Comment