Monday, August 30, 2021

जेल गए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लोकायुक्त उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट पर FIR दर्ज करा केन्द्रीय जांच एजेंसियों से जांच की मांग .

 

जेल गए पूर्व IPS अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लोकायुक्त उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट  पर FIR दर्ज करा केन्द्रीय जांच एजेंसियों से जांच की मांग .

 

लखनऊ / 31 अगस्त 2021 ………….

सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह प्रकरण में पुलिस द्वारा गिरफ्तारी के बाद कोर्ट के आदेश से जेल भेजे गए पूर्व IPS अधिकारी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ लोक आयुक्त उत्तर प्रदेश द्वारा जांच की  गई थी और जांच के बाद अमिताभ ठाकुर के खिलाफ 24 अगस्त 2015 को शासन को प्रतिवेदन भेजा गया था जिस पर कार्यवाही लंबित है.

 

शिकायतकर्ता संजय शर्मा ने बताया कि प्रतिवेदन की अनुशंषाओं के प्रथम बिंदु में लोकायुक्त ने प्रश्नगत प्रतिवेदन में इंगित समस्त तथ्यों का समावेश करते  हुए अमिताभ ठाकुर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने की सुस्पष्ट अनुशंषा की थी. लोकायुक्त ने 5 बिन्दुओं पर अनुशंषा करके अमिताभ ठाकुर द्वारा आय से अधिक सम्पातियाँ अर्जित करने, काले धन से परिवारीजनों के नाम पर संपत्ति क्रय-विक्रय करने,अपनी पत्नी श्रीमती नूतन ठाकुर के साथ मिलकर अनेकों NGOs बनाकर काले धन को सफेद करने, पीआईएल ट्रेडिंग करने,  आईपीएस पद का दुरुपयोग करके लोगों के प्लॉट्स पर अवैध कब्जे करने आदि की जांच केन्द्रीय जांच एजेंसियों सी.बी.आई.,प्रवर्तन निदेशालय आदि से कराने की भी अनुशंषा की थी.

 

संजय ने बताया कि क्योंकि माननीय लोकायुक्त  की रिपोर्ट पर कार्यवाही अभी भी लंबित है इसीलिये उन्होंने यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र भेजकर अनुरोध किया है कि वे लोकायुक्त की रिपोर्ट की अनुशंषाओं के अनुसार अमिताभ ठाकुर के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर अमिताभ ठाकुर द्वारा आय से अधिक सम्पातियाँ अर्जित करने, काले धन से परिवारीजनों के नाम पर संपत्ति क्रय-विक्रय करने,अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ मिलकर अनेकों NGOs बनाकर काले धन को सफेद करने, पीआईएल ट्रेडिंग करने, समाजसेवा के नाम पर कतिपय पत्रकारों के साथ मिलकर लोगों को ब्लैकमेल करने, आईपीएस पद का दुरुपयोग करके लोगों के प्लॉट्स पर अवैध कब्जे करने तथा लोगों को धमकाने और ब्लैकमेल आदि करने के लिए उनके खिलाफ झूंठी ऍफ़.आई.आर. लिखाने आदि के सम्बन्ध में केन्द्रीय जांच एजेंसियों सी.बी.आई.,प्रवर्तन निदेशालय,इनकम टैक्स विभाग, आर्थिक अपराध इकाई आदि से अन्वेषण कराते हुए विधिक कार्यवाही कराई जाए.

 

Thursday, August 26, 2021

राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनज़र अमिताभ ठाकुर के खिलाफ एक्टिविस्ट संजय का धरना और चुनाव अभियान आरम्भ स्थगित.



                                                                                                                           

लखनऊ / 27 अगस्त 2021…………….

भारत के राष्ट्रपति इन दिनों लखनऊ समेत अयोध्या और गोरखपुर की यात्रा पर हैं. राष्ट्रपति की यात्रा के मद्देनज़र लखनऊ के एक्टिविस्ट एक्टिविस्ट संजय शर्मा ने वृहद् लोकहित में अमिताभ ठाकुर के खिलाफ आगामी दिनांक 29 अगस्त को प्रस्तावित धरना और चुनाव अभियान आरम्भ  स्थगित करने की घोषणा की है.

 

 

गौरतलब है कि पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान करने वाले लखनऊ के एक्टिविस्ट संजय शर्मा ने गोमतीनगर में अमिताभ ठाकुर के आवास के बाहर अकेले सांकेतिक धरना देकर अमिताभ के खिलाफ चुनावी अभियान का श्री गणेश करने की अनुमति देने के लिए जिला प्रशासन समेत तमाम अधिकारियों से अनुमति माँगी थी. संजय ने बताया कि उस समय उनको राष्ट्रपति के कार्यक्रम का ज्ञान नहीं था इसीलिये राष्ट्रपति के कार्यक्रम की जानकारी होने पर देश के कर्तव्यशील नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए संजय ने धरना देकर अमिताभ के खिलाफ चुनावी अभियान की शुरुआत करने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है.

 

 

संजय ने बताया कि अमिताभ का असली चेहरा देश की जनता के सामने लाने के लिए संजय ने अमिताभ को इन कैमरा लाइव बहस की चुनौती भी दी है जिस पर उनको अभी भी अमिताभ के उत्तर का इंतज़ार है.

 

 

संजय ने अमिताभ पर अपनी स्वार्थ सिद्धि के लिए महिला विरोधी मानसिकता रखने का आरोप लगाते हुए देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से मांग की है कि सुप्रीम कोर्ट के बाहर आत्मदाह करने वाले युवक-युवती के मृत्यु पूर्व के वीडियो बयान के आधार पर तत्कालीन आईजी नागरिक सुरक्षा पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर समेत अन्य सभी नामितों  के खिलाफ तत्काल प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर सीबीआई से विवेचना की जाए.

 

Monday, August 23, 2021

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर पर फ्रॉड का आरोप, एक्टिविस्ट संजय शर्मा ने सीएम योगी से की जाँच कराने की माँग.

 

 


 

लखनऊ / 23 अगस्त 2021

 

पूर्व आईपीएस अमिताभ ठाकुर के खिलाफ चुनावी मैदान में दो-दो हाथ करने की  घोषणा करने वाले लखनऊ के एक्टिविस्ट इं. संजय शर्मा ने अमिताभ ठाकुर पर  देवरिया में एसपी रहते हुए संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय के विधि स्नातक के संस्थागत छात्र के रूप में प्रवेश लेने का गंभीर आपराधिक आरोप लगाया है.

 

 

 

बकौल संजय उनको मोबाइल हेल्पलाइन 7991479999 पर बताया गया है कि  यूपी के देवरिया जिले के पुलिस अधीक्षक रहते हुए अमिताभ ठाकुर ने वर्ष 1998-99 में जिला मुख्यालय स्थित संत विनोबा स्नातकोत्तर महाविद्यालय में एलएलबी में दाखिला लिया था.

 

 

 

संजय का कहना है कि क्योंकि दीन दयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय के अंगीभूत महाविद्यालय में एलएलबी में संस्थागत ही दाखिला हो सकता है जिससे प्रथम दृष्टया यह बात सामने आ रही है कि अमिताभ ठाकुर ने एसपी की सेवा में रहते हुए फ्रॉड करके एलएलबी में संस्थागत छात्र के रूप में दाखिला लिया. संजय को यह भी बताया गया है कि अमिताभ ने परीक्षाएं भी दें जिनमे वे पास नहीं हो सके.

 

 

 

 

संजय ने आरोप लगाया है अमिताभ ने एलएलबी कोर्स की अवधि में एस.पी. की ड्यूटी पे लेकर फाइनेंसियल फ्रॉड भी किया है और इस पैसे की रिकवरी किया जाना भी आवश्यक है.

 

 

 

संजय ने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ समेत तमाम आला प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों को पत्र भेजकर इन प्राथमिक तथ्यों के आधार पर प्रकरण की गहनता से अभिलेखीय जांच कराकर अमिताभ ठाकुर के विरुद्ध विधि-अनुसार दंडात्मक कार्यवाही कराने की मांग की है.