Saturday, November 25, 2017

जानिये किस आधार पर UP CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में अभियोजन स्वीकृति नहीं दी गई l

लखनऊ / 25 नवम्बर 2017
देश के फायरब्रांड आरटीआई एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा की RTI से हुए खुलासे से जानिये वह आधार जिसका सहारा लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने  UP CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामले में अभियोजन स्वीकृति नहीं दी है


To download original RTI , reply & other documents, please click this weblink http://sajagngonews.blogspot.in/2017/11/up-cm-l.html

Friday, November 24, 2017

सेना के एक सैनिक की एक दिन की खुराक पर महज एक सौ रूपया खर्चती है भारत सरकार : एक्टिविस्ट संजय शर्मा की आरटीआई से हुआ खुलासा l







लखनऊ/ 24 नवंबर 2017........................

भारत के सैनिक जांबाजी और बहादुरी में सारे संसार में अब्बल माने जाते हैं l पर क्या आप जानते हैं की भारतीय सेना के 1 सैनिक के खाने पर 1 दिन का कुल कितना खर्चा आता है l शायद नहीं l पर अब लखनऊ के फायर ब्रांड आरटीआई कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा की आरटीआई  से अब यह खुलासा हो गया है कि  अपनी जान हथेली पर लेकर भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ भारत को आतंरिक दंगों से सुरक्षित रखने वाले इन रणबांकुरे सैनिकों की खुराक पर भारत सरकार कितना खर्चा करती है l

बताते चलें कि देश के नामचीन समाजसेवियों में शुमार होने वाले और पेशे से इंजीनियर यूपी की राजधानी लखनऊ निवासी संजय शर्मा ने बीते 4 सितंबर को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में एक आरटीआई अर्जी देकर एक सैनिक के राशन के लिए 1 दिन की निर्धारित की गई धनराशि की सूचना मांगी थी l संजय ने जल सेना, थल सेना और वायु सेना के सोल्जर और नॉन सोल्जर की 1 दिन की भोजन व्यवस्था पर व्यय की जाने वाली धनराशि की सूचना सोल्जरऔर नॉन सोल्जर की तैनाती के स्थान की  श्रेणीवार भी मांगी थी l
To read full news & download original RTI , reply & other documents, please click this weblink


संजय के इस आरटीआई आवेदन पर भारतीय सेना के जन सूचना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ए. डी. एस. जसरोटिया ने बीते 13 नवंबर को संजय को पत्र जारी करके बताया है कि  भारतीय सेना के सैनिकों की विभिन्न ऊंचाइयों के स्थानों पर तैनाती के आधार पर होलसेल प्रोक्योरमेंट रेट पर उपलब्ध राशन आइटम की दर पर  9000 फीट से नीचे के स्थानों पर तैनाती की स्थिति में 100 रूपया 40 पैसा प्रतिदिन, 9000 फीट से 11,999 फीट तक की ऊंचाई वाले स्थानों पर  116 रूपया 56 पैसा और 12000 फ़ीट से अधिक ऊंचाई के स्थानों पर तैनाती की स्थिति में 241 रूपया 17 पैसे एक सैनिक के 1 दिन के राशन पर खर्च किए जाते हैं l एयर फोर्स और नेवी की कोई सूचना रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय  में होने की बात भी संजय को बताई गई है l


जसरोटिया ने एक्टिविस्ट संजय शर्मा को यह भी बताया है कि वर्तमान में सेना की तीनों शाखाओं- आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सभी रैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों, कार्मिकों तथा इंटर सर्विस आर्गेनाईजेशन के सभी कार्मिकों को 11 अगस्त 2016 को जारी  भारत सरकार के आदेश के अनुसार 97 रूपया  85 पैसे प्रतिदिन की दर पर राशन मनी अलाउंस दिया जाता है l पीस एरियाज में तैनात किए गए डिफेंस फोर्स के अधिकारियों के राशन मनी अलाउंस को 7 वें वेतन आयोग के मद्देनजर रिव्यू किए जाने की बात भी जसरोटिया ने संजय को बताई है l



एक सैनिक की 1 दिन की खुराक के लिए महज सौ रुपय देने के भारत सरकार के निर्णय को वर्तमान महंगाई के मद्देनजर नाकाफी बताते हुए संजय ने देश के रणबांकुरों की खुराक की धनराशि का समुचित परीक्षण करा कर उसे बढ़ाए जाने के बाबत देश के राष्ट्रपति  और प्रधानमंत्री  को पत्र लिखकर अपनी मांग रखने  की बात  कही है l

Wednesday, November 22, 2017

UP : हिंदू 'आस्था को नमन' पर CM योगी के दावों पर सबाल उठाती एक्टिविस्ट संजय की RTI

लखनऊ /22 नवंबर 2017.......................
आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश मैं इस समय एक संत सत्ता पर काबिज हैंयूपी के वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ अपनी कट्टर हिंदूवादी छवि के लिए जाने जाते रहे हैंयोगी के मुख्यमंत्री बनने के बाद प्रदेश की हिंदू जनसंख्या को उनसे आशाएं और अपेक्षाएं भी उनकी छवि के अनुरूप ही बहुत अधिक थीं और योगी ने सरकार बनाने के बाद इस तरह के संकेत भी दिए थे कि वह हिंदू आस्था से जुड़े मुद्दों पर अपने हिंदू समर्थक  कट्टर रुख को बरकरार रखेंगे लेकिन क्या योगी बास्तव में हिन्दू आस्था से जुड़े मुद्दों पर बास्तव में संवेदनशील हैं या सत्ता में आने के बाद योगी भी एक ट्रेडिशनल राजनेता की तरह हिन्दुओं को वादों की लॉलीपॉप थमाते जा रहा हैं जिनका यथार्थ के धरातल पर कोई असर अब तक दिखाई नहीं दे रहा है

To Download original RTI,reply & other documents, please click this weblink


यह चुभता हुआ सबाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि यूपी की राजधानी लखनऊ के फायर ब्रांड आरटीआई एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा की एक  आरटीआई पर  आये जवाब से यह चौंकाने वाला खुलासा हुआ है कि  बीते 19 मार्च को यूपी की सत्ता संभालने के बाद योगी ने हिंदू 'आस्था को नमन' करने की बात कहते हुए दावे तो बड़े बड़े किए हैं लेकिन तीन चौथाई साल बीत जाने पर भी योगी सरकार अभी तक हिंदू आस्था से जुड़े मुद्दों पर कोई ठोस जमीनी कार्यवाही नहीं कर पाई है l

देश के नामचीन समाजसेवियों में शुमार होने वाले संजय शर्मा बताते हैं कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश ने योगी सरकार के 100  दिन पूरे होने पर '100  दिन विश्वास के' शीर्षक से एक पत्रिका का प्रकाशन किया था जिसमें हिंदू आस्था को नमन की बात कहते हुए कैलाश मानसरोवर यात्रियों के अनुदान की बढ़ोत्तरी ,गाजियाबाद में कैलाश मानसरोवर भवन के निर्माण, अयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण, चित्रकूट में परिक्रमा पथ के पुनर्विकास एवं भजन संध्या स्थल के निर्माण, धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट के शुभारंभ और सिंधु दर्शन के अनुदान को लेकर कई दावे किए गए थे जिनकी सत्यता परखने के लिए और इन क्षेत्रों में सरकार द्वारा घोषित की गई योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए सरकार द्वारा की गई कार्यवाही की जमीनी हकीकत को परखने  के लिए उन्होंने बीते सितंबर की 21 तारीख को यूपी के मुख्य सचिव के कार्यालय में एक आरटीआई दायर कर 8 बिंदुओं पर सूचना मांगी थीमुख्य सचिव कार्यालय के जन सूचना अधिकारी ने संजय की  यह आरटीआई बीते  3 अक्टूबर  को उत्तर प्रदेश शासन के धर्मार्थ कार्य विभाग को अंतरित कर दी थी l धर्मार्थ कार्य विभाग के अनुभाग अधिकारी एवं जन सूचना अधिकारी विनीत कुमार ने बीते 15 नवंबर को पत्र जारी कर वरिष्ठ समाजसेवी संजय शर्मा को जो जानकारी दी है वह बेहद चौंकाने वाली हैं और योगी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रही हैं l

समाजसेवी संजय को दी गई इस सूचना से यह बात सामने रही है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हिंदुओं की आस्था से जुड़े मुद्दों पर दावे तो बड़े बड़े किए हैं पर लगभग तीन चौथाई साल बीत जाने पर भी योगी आदित्यनाथ की सरकार अभी तक इन योजनाओं को अमली जामा नहीं पहना पाई हैविनीत कुमार ने संजय को बताया है कि  कैलाश मानसरोवर यात्रा के अनुदान के भुगतान की कार्यवाही अभी भी प्रक्रियाधीन एवं परीक्षण आधीन हैअयोध्या में भजन संध्या स्थल के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कोई भी धनराशि अवमुक्त किए जाने, चित्रकूट में परिक्रमा पथ एवं भजन संध्या स्थल के निर्माण हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कोई धनराशि अवमुक्त किए जाने, धर्मार्थ कार्य विभाग की वेबसाइट को बनाने हेतु वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कोई धनराशि अवमुक्त किए जाने, सिंधु दर्शन के लिए अनुदान पाने वाले यात्रियों को वर्तमान वित्तीय वर्ष में अब तक कोई धनराशि अवमुक्त किए जाने और रामलला अयोध्या राम मंदिर के त्रिपाल पर वर्तमान वित्तीय वर्ष में कोई धनराशि अवमुक्त किए जाने की सूचना भी विनीत कुमार ने संजय को दी है l


अपने बेबाक रुख के चलते यूपी की शान कहे जाने वाले समाज सेवी संजय का कहना है की सरकार द्वारा छपाई गई पुस्तिकाओं में बिना अमल में लाए हुए योजनाओं के वारे में बड़ी-बड़ी बातें करते हुए उन्हें अपनी उपलब्धियां बताना  सरकारों को शोभा नहीं देता है l संजय का कहना है कि राजतंत्र में भाट और चारण संस्कृति थी जिसमें भाट -चारण अपने मालिक राजा से इनाम पाने की चाहत में उनकी शान में झूठे कसीदे गढ़ते थे लेकिन लोकतंत्र में सरकार का मुखिया भी जनता का नुमाइंदा ही होता है सरकार पूरी जनता के लिए ही होती है और इसीलिये सरकार और मुख्यमंत्री को केवल अपनी वही उपलब्धियां जनता के बीच लेकर जानी चाहिए जिनको उसने वास्तव में जमीनी स्तर पर आम जनता को उपलब्ध करा दिया हो l संजय का कहना है कि वह उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को इस भाट-चारणी संस्कृति से मुक्त करा कर सरकार की तथ्यपरक उपलब्धियां ही प्रकाशित करने की अपनी अपेक्षा रखने वाला एक पत्र यूपी के सीएम और राज्यपाल को भेजने जा रहे हैl