Showing posts with label act. Show all posts
Showing posts with label act. Show all posts

Saturday, December 27, 2014

Press Release / TAHRIR . Lucknow . Uttar Pradesh . INDIA .dated 28 December 2014. Re. रामपुर मुलायम सालगिरह जश्न में किसी भी मेहमान ने नहीं किया सरकारी हवाई जहाज का इस्तेमाल : आरटीआई / No flight at the cost of Government exchequer for Mulayam’s Rampur B’day bash : RTI




यूपी के रामपुर जिले में समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सालगिरह जश्न में किसी भी मेहमान ने  सरकारी हवाई जहाज का इस्तेमाल नहीं किया था l इसका खुलासा सामाजिक संस्था तहरीर के संस्थापक लखनऊ निवासी सामाजिक कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा की एक आरटीआई से हुआ है l

TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights’ Initiative for Revolution)  - तहरीर ( पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए पहल  )   भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ  जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था  है  l



दरअसल संजय ने बीते 22 नवम्बर को मुख्यमंत्री कार्यालय के जनसूचना अधिकारी को एक आरटीआई आवेदन भेजकर यूपी के रामपुर जिले में मनाये गए समाजवादी पार्टी मुखिया मुलायम सिंह यादव के सालगिरह जश्न में हुए सरकारी खर्चों आदि की सूचना मांगी थी l संजय की आरटीआई का बिंदु 5 सालगिरह जश्न में सरकारी हवाई जहाजों के  इस्तेमाल से सम्बंधित था l



बीते 5 दिसम्बर को संजय की आरटीआई मुख्यमंत्री  कार्यालय से उत्तर प्रदेश शासन के नागरिक उड्डयन विभाग को अंतरित हुई l  उत्तर प्रदेश शासन के नागरिक उड्डयन विभाग ने बीते 17  दिसम्बर को ये आरटीआई उत्तर प्रदेश के नागरिक उड्डयन निदेशालय को अंतरित की जिसे अगले ही दिन लखनऊ एयरपोर्ट की परिचालन उप इकाई को अंतरित कर दिया गया l


लखनऊ एयरपोर्ट की परिचालन इकाई के जनसूचना अधिकारी कैप्टन दीपक श्रीवास्तव ने बीते 19 दिसम्बर को संजय को सूचना दी है कि राजकीय विमानों का उपयोग महामहिम राज्यपाल महोदय,मा० मुख्यमंत्री जी एवं राज्य सरकार के गणमान्य महानुभावों की शासकीय यात्राओं के संपादन हेतु किया जाता है जबकि राजनेताओं के निजी आयोजनों हेतु राजकीय विमानों का उपयोग नहीं किया जाता है l


सामाजिक कार्यकर्ता संजय ने इसे एक अच्छी पहल बताते हुए सभी राजनैतिक दलों से इसी प्रकार का आचरण करने की अपील की है l   

Tuesday, December 23, 2014

'तहरीर' और अन्य सामाजिक संगठनों का उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट के विरुद्ध लखनऊ में दिनांक 21-12-14 का धरना, जैसा कि अखबारों में छपा l Dharna dated 21-12-14 by 'TAHRIR' & other Social Organizations against Uttar Pradesh Information Commissioner Arvind Singh Bisht, as it appeared in Lucknow's Newspapers.



‪‎ 'तहरीर' और अन्य  सामाजिक संगठनों का उत्तर प्रदेश के सूचना आयुक्त अरविन्द सिंह बिष्ट के विरुद्ध लखनऊ में दिनांक 21-12-14 का धरना, जैसा कि अखबारों में छपा l 

Dharna dated 21-12-14 by 'TAHRIR' & other Social Organizations against Uttar Pradesh Information Commissioner Arvind Singh Bisht, as it appeared in Lucknow's Newspapers.

#तहरीर #TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights’ Initiative for Revolution - पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए पहल  )  भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ  जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था  है  l