Showing posts with label tahrir. Show all posts
Showing posts with label tahrir. Show all posts

Wednesday, May 10, 2023

यूपी के मान्यता प्राप्त पत्रकारों के खिलाफ हंसराज की शिकायत पर हुई कार्यवाहियों की सूचनाएं आरटीआई में उजागर करेगा सूचना निदेशालय.

लखनऊ / गुरूवार, 11 मई 2023 ........................


 

विगत वर्ष के अगस्त महीने में सूबे की राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके के समाजसेवी हंसराज की एक शिकायत ने सूबे की टॉप पत्रकार बिरादरी में हडकंप मचा दिया था. हंसराज की शिकायत का संज्ञान लेकर शासन ने  सूबे के सूचना निदेशक से आख्या तलब कर ली थी. मामले की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि सूचना निदेशक शिशिर ने शासन का पत्र जारी होने के पांचवें दिन ही सूबे के कई टॉप मान्यता प्राप्त पत्रकारों को पत्र जारी करके 10 दिन के भीतर 100 रुपये के शपथ पत्र पर आख्या देने का नोटिस जारी कर दिया था.

 


शिशिर ने पत्रकारों को आदेशित किया था कि वे किसी भी समाचार पत्र के संपादक/स्वामी/प्रकाशक होने अथवा न होने, जिस संस्थान से मान्यता है उसके अतिरिक्त किसी अन्य भी संस्थान में कार्यरत होने अथवा न होने,पत्रकारिता के अतिरिक्त कोई अन्य कार्य न किये जाने के साथ ही यदि उनकी मान्यता उर्दू समाचार पत्र / उर्दू चैनल से हो तो उर्दू भाषा की जानकारी से सम्बंधित प्रमाण पत्र के सम्बन्ध में सूचनाएं 100/- के शपथ पत्र पर दें.

 


इसके बाद यूपी की राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर और ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फॉर रेवोलुशन ( तहरीर ) नाम की पंजीकृत संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने बीते साल के अगस्त महीने में ही सूचना निदेशालय में ऑनलाइन आरटीआई दायर करके इस सम्बन्ध में 8 बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी.

 

संजय ने इस मामले के सम्बन्ध में शासन के सूचना विभाग द्वारा जारी पत्र और इसके संलग्नकों,शासन के इस पत्र पर निदेशालय द्वारा शासन को भेजी गई रिपोर्ट और इसके संलग्नकों के साथ-साथ इस विषय से सम्बंधित निदेशालय की सभी फाइलों के रिकॉर्ड और नोट-शीट्स  की सत्यापित प्रतियाँ मांगीं थीं.

 

निर्धारित समय में सूचना नहीं मिलने पर संजय ने सूचना निदेशालय में प्रथम अपील दायर की थी जिसके बाद सूचना निदेशालय के प्रेस उपनिदेशक ललित मोहन संजय को सूचना देने के लिए राजी हो गए हैं. ललित ने जनसूचना अधिकारी के माध्यम से पत्र जारी करके संजय को बताया है कि मांगी गई सूचनाएं काफी विस्तृत हैं. ललित ने संजय को कार्यालय दिवस में किसी भी समय कार्यालय आकर उनके समक्ष पत्रावली का अवलोकन करने की बात भी पत्र में लिखी है.

 

संजय ने बताया कि वे शीघ्र ही सूचना निदेशालय जाकर सम्बंधित पत्रावली का अवलोकन करके मांगी गई सूचनाएं प्राप्त करेंगे.

 

 


 

Wednesday, April 12, 2023

लखनऊ की कैंट रोड पर जाम लगवा रहा बिना यातायात अनापत्ति लिए चल रहा कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल : आरटीआई खुलासा.

 लखनऊ / गुरूवार,13 अप्रैल 2023........................


 

यदि आप  कभी लखनऊ की कैसरबाग बर्लिंगटन कैंट रोड पर किसी काम से गए होंगे तो जाम में फंसकर आपने सरकारी महकमों को जरूर कोसा होगा पर क्या आप जानते हैं कि लखनऊ शहर की इस पुरानी मुख्य सड़क  पर जाम लगने की मुख्य वजहों में से एक वजह इस रोड पर चल रहे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं जो यातायात विभाग की अनापत्ति लिए बिना सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से चल रहे हैं और अवैधानिक रूप से व्यापार कर रहे हैं .सड़क पर जाम की बजह वह लोग भी हैं जो इस तरह के मैरिज हॉल्स को बुक करके इन हॉल्स की क्षमता से अधिक लोगों को कार्यक्रमों में बुलाकर सड़क जाम कराने का कारण बनते हैं और अपनी निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ तक करने से नहीं चूकते हैं क्योंकि जाम में फंसने पर नष्ट होते समय की भारी कीमत जल्द हॉस्पिटल पंहुचने की आस लिए एम्बुलेंस में लेटा मरीज़ या परीक्षा देने जाने को ट्रेन पकड़ने के लिए लेट होते युवा जैसे लोग ही जानते हैं.

 

 

बताते चलें कि आरटीआई से यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि ओडियन सिनेमा के सामने स्थित प्लाट संख्या 31 C पर चल रहे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के मालिकों को अपने निजी लाभ के आगे आम जनता की जान की कोई भी परवाह ही नहीं है और यह मैरिज हाल अग्निशमन सुरक्षा की माकूल व्यवस्था किये बिना आम जनमानस की जिंदगी दांव पर लगाकर चलाया जा रहा है.

 

 

अब एक दूसरी आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के प्रबंधन ने लखनऊ की यातायात पुलिस से एनओसी भी नहीं ली है  लेकिन अपने कानों में तेल डाले यातायात पुलिस महकमे के सम्बंधित अधिकारी आम जनता को जाम रहित यातायात की सहूलियत देने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जा रहे जनोन्मुखी प्रयासों की मिट्टी पलीत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

 

 

दरअसल यूपी के राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर और ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फॉर रेवोल्युशन  नाम की पंजीकृत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने लखनऊ पुलिस के यातायात महकमे में आरटीआई अर्जी डालकर कोहिनूर पैलेस को  यातायात  विभाग द्वारा अनापत्ति दिए जाने के सम्बन्ध में सूचना मांगी थी.

 

 

इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की यातायात लाइन के सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव ने यातायात लाइन के निरीक्षक की आख्या के आधार पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त और जन सूचना अधिकारी  के मार्फत संजय को बताया है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल ने निर्माण से अब तक यातायात महकमे से मैरिज हॉल सञ्चालन के लिए कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है.

 

 

अभिनव ने संजय को यह भी बताया है कि यातायात विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात कार्यालय तथा यातायात निरीक्षक लाइन, कार्यालय से नहीं प्रदान किया जाता है. अनापत्ति प्रमाण पत्र पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से तथा वर्तमान में पुलिस उपायुक्त, यातायात कार्यालय से निर्गत किये जाने की बात भी अभिनव ने अपने पत्र में लिखी है.

 

 

 

 

अभिनव ने यह भी लिखा है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के भवन स्वामी द्वारा यातायात महकमे की अनापत्ति प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन ही नहीं दिया गया है जिसके आधार पर संजय ने लखनऊ के यातायात महकमे के अधिकारियों पर निहित छुद्र स्वार्थों के लिए कोहिनूर पैलेस जैसे प्रतिष्ठानों को बिना अनापत्ति चलाने में सहभागिता कर आम जनमानस को जाम में फंसने के लिए छोड़ देने का आरोप लगाया है और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनोप्कारी  नीतियों  के खिलाफ काम करने के कारण अवैधानिक रूप से कोहिनूर पैलेस को  चलने देने और इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के इस मामले में शासन स्तर से जांच कराकर लखनऊ के यातायात महकमे के दोषी अधिकारियों को चिन्हित करके दण्डित करने के साथ साथ कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को तत्काल बंद कराने की मांग सार्वजनिक रूप से सीएम योगी के सामने रखी है.

 

 

 

सड़क पर जाम लगने को आम जनता के मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए संजय ने उम्मीद जताई है कि उनके द्वारा सीएम से वृहद लोकहित में गुहार लगाने के बाद कानों में तेल डाले बैठा यातायात महकमा नींद से जागेगा और सूबे के सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जल्द ही कैंट रोड पर जाम लगवाने वाले कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को सील कर बंद किया जाएगा.

 

 

 

कोहिनूर पैलेस में बुकिंग कराने वालों से भी संजय ने सार्वजनिक रूप से अपील की है कि वे आम जनमानस को जाम में फंसाने के सहभागी बन  जाम में फंसे असंख्य लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने से बाज आयें और जब कभी भी कोहिनूर पैलेस के सामने उनके कार्यक्रम की वजह से जाम लगे तो एक बार यह जरूर सोचें कि एम्बुलेंस में लेटा मरीज़ या परीक्षा देने जाने को ट्रेन पकड़ने के लिए लेट होता युवा उनके अपने परिवार का सदस्य भी हो सकता है.

 

 

 


Wednesday, April 5, 2023

लखनऊ के कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल जाने वाले सावधान : कभी भी धधकती आग का गोला बन सकता है बिना अग्निशमन सुरक्षा चल रहा कोहिनूर पैलेस : मैरिज हॉल को बंद कराने के लिए संजय शर्मा ने लगाईं सीएम योगी से गुहार.

 


 

लखनऊ / गुरूवार, 06 अप्रैल 2023........................

लखनऊ की कैसरबाग बर्लिंगटन कैंट रोड पर ओडियन सिनेमा के सामने स्थित प्लाट संख्या 31 C पर बिना अग्निशमन सुरक्षा लाइसेंस लिए ही पूरी तरह से आग के मुहाने पर खड़ी असुरक्षित बिल्डिंग में चल रहा कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल कभी भी धधकती आग का ऐसा गोला बन सकता है जो इस मैरिज हॉल में कार्यक्रम कर रहे सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह में धकेल सकता है लेकिन लगता है कि लखनऊ में विगत में हुए अग्निशमन हादसों से भी अग्निशमन महकमे ने कोई सबक नहीं लिया है और अपने कानों में तेल डाले बैठे सम्बंधित अधिकारी आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जा रहे जनोन्मुखी प्रयासों की मिट्टी पलीत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

 

 

दरअसल यूपी के राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर और ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फॉर रेवोल्युशन  नाम की पंजीकृत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने लखनऊ के अग्निशमन महकमे में आरटीआई अर्जी डालकर कोहिनूर पैलेस को  अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति दिए जाने के सम्बन्ध में कई बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी.

 

 

इस सम्बन्ध में लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने  अग्निशमन अधिकारी हज़रतगंज की आख्या के आधार पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त और जन सूचना अधिकारी  के मार्फत संजय को बताया है कि अग्निशमन महकमे में कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने से सम्बंधित कोई भी रिकॉर्ड नहीं है.

 

 

मंगेश ने यह भी लिखा है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के भवन स्वामी द्वारा अग्निशमन अनापत्ति प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन दिया ही नहीं गया है और न ही अग्निशमन महकमे ने इस बिल्डिंग की फायर सेफ्टी की कभी जांच ही की है.

 

 

संजय ने यह भी जानना चाहा था कि यदि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल की बिल्डिंग में भी विगत दिनों लखनऊ के हजरतगंज इलाके में हुए लेवाना होटल अग्निकांड जैसी कोई दुर्घटना भविष्य में होती है तो अग्निशमन सुरक्षा के इंतजामों को पूरा किये बिना कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को गैरकानूनी रूप से चलने देने और इस प्रकार से आम आदमी की जिन्दगी खतरे में डालने के लिए अग्निशमन विभाग के कौन कौन अधिकारी और कर्मचारी उत्तरदाई होंगे जिस पर मंगेश ने सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4(2)(ख) को लिखते हुए सूचना देने से मना कर दिया है.

 

 

 

संजय ने लखनऊ के अग्निशमन महकमे के अधिकारियों पर निहित छुद्र स्वार्थों के लिए आम जनमानस के जीवन को जान-बूझकर खतरे में डालने का आरोप लगाया है और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनोन्मुखी नीति के खिलाफ काम करने के कारण अवैधानिक रूप से कोहिनूर पैलेस के चलने देने और इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के इस मामले में शासन स्तर से जांच कराकर लखनऊ के अग्निशमन महकमे के दोषी अधिकारियों को चिन्हित करके दण्डित करने के साथ साथ कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को तत्काल बंद कराने की मांग सार्वजनिक रूप से सीएम के सामने रखी है.

 

 

 

संजय ने उम्मीद जताई है कि उनके द्वारा सीएम से वृहद् लोकहित में गुहार लगाने के बाद कानों में तेल डाले बैठा अग्निशमन महकमा नींद से जागेगा और सूबे के सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जल्द ही आग के मुहाने पर बैठे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को सील कर बंद किया जाएगा.

 

Tuesday, March 28, 2023

केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर,एमएलसी पवन सिंह चौहान और पूर्व एमएलसी अरविन्द कुमार त्रिपाठी ने विशिष्टजनों को दिया “भारत गर्व सम्मान’.

 

 













































































































































































































































































































































































































































































































































































































































 

केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर,एमएलसी पवन सिंह चौहान और पूर्व एमएलसी अरविन्द कुमार त्रिपाठी के हाथों विशिष्टजनों को मिला “भारत गर्व सम्मान’.

 

लखनऊ / .....................

यूपी की राजधानी लखनऊ के एक निजी होटल में सामाजिक संस्था ‘पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल’ ( तहरीर ) के बैनर तले संस्था के  ‘5वें  स्थापना दिवस’ एवं ‘अखिल भारतीय सम्मान समारोह 2023’ का आयोजन बीते रविवार, 26 मार्च 2023 को किया गया जिसमें शिरकत करते हुए केन्द्रीय आवासन और शहरी कार्य राज्य मंत्री कौशल किशोर, सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं चेयरमैन एस. आर. ग्रुप लखनऊ पवन सिंह चौहान, पूर्व सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं जमीनी जननेता अरविन्द कुमार त्रिपाठी ( गुड्डू त्रिपाठी ), पूर्व न्यायाधीश एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उच्च न्यायालय चन्द्र भूषण पाण्डेय, भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की आरटीआई सेल की पूर्व प्रदेश उप प्रभारी उर्वशी शर्मा, पूर्व पार्षद सौरभ सिंह मोनू, और महताब आलम ने विधि,विज्ञान,प्रौधौगिकी ,समाजसेवा प्रबंध, ,पत्रकारिता,जनसंपर्क माध्यम, प्रशासन,आरटीआई,राजनीति,साहित्य,संस्कृति,कला आदि के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर पर उल्लेखनीय एवं प्रेरणादायक कार्य द्वारा नवीन भारत के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान प्रदान करने वाले विशिष्टजनों को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाया.

 

 

सिद्धार्थनगर निवासी अधिवक्ता एवं आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी के बड़े पुत्र उज्जवल मणि त्रिपाठी विगत दिनों होली पर्व पर एक दुर्घटना में असमय स्वर्गवासी हो गए थे. युवा हो रहे उज्जवल समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते थे. इसके अतिरिक्त  संस्था से जुड़े पत्रकार कैलाश नाथ सैनी की माता का विगत दिनों स्वर्गवास हो गया था. कार्यक्रम के आरम्भ में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए अतिथियों द्वारा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई और  सभी आगंतुकों द्वारा खड़े होकर 2 मिनट का मौन रखा गया.

 

 

 

बताते चलें कि Transparency, Accountability & Human Rights Initiative for Revolution; ‘पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल’ उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक पंजीकृत सामाजिक संस्था है जो लोकजीवन में पारदर्शिता और जवाबदेही की सुनिश्चितता स्थापित करने के साथ-साथ मानवाधिकारों के संरक्षण के क्षेत्रों में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय स्तर पर कार्यशील है. इस संस्था का शार्ट नाम ‘TAHRIR’ है.संस्था जमीनी स्तर पर कार्य करते हुए सरकारी तंत्र में व्याप्त भ्रष्टाचार और अनियमितताओं के विरुद्ध व्यापक स्वर मुखरण हेतु सतत संघर्षरत एवं कटिबद्ध है. संस्था द्वारा अखिल भारतीय भ्रष्टाचार विरोधी मोबाइल/व्हाट्सएप हेल्पलाइन 7991479999 संचालित है. इस हेल्पलाइन के माध्यम से अब तक असंख्य पीड़ितजन  निःशुल्क राय लेकर अपनी समस्याओं का समाधान करा चुके हैं.  

 

कार्यक्रम में संस्था की लीगल मोबाइल हेल्पलाइन 9565247365 तथा लीगल ई-मेल हेल्पलाइन  sukaylegal@gmail.com का विमोचन किया गया तथा एंटी करप्शन मोबाइल हेल्पलाइन हेल्पलाइन 7991479999 में ईमेल sukayanticorruption@gmail.com को जोड़कर हेल्पलाइन का विस्तार किया गया.

 

कायक्रम में समाजसेवी शुभम त्यागी द्वारा तैयार किये गए नशा विरोधी कप और की-रिंग्स का अतिथियों ने  विमोचन किया. इन  कप और की-रिंग्स का सभागार में उपस्थित सभी व्यक्तियों को वितरण किया गया.कार्यक्रम में उपस्थित सभी सैकड़ों लोगों ने नशा विरोधी कप और की-रिंग्स को हाथ में लेकर नशा न करने की और अन्य लोगों को नशा करने से रोकने की शपथ भी ली. कार्यक्रम में कई लोगों ने नशा छोड़ने की सार्वजनिक घोषणा भी की.

 

कार्यक्रम में आये अतिथियों ने अपने उद्बोधनों में संस्था द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना की और सभी को सफलता का आशीर्वाद दिया. सबसे पहले वरिष्ठ नागरिक सियाराम सैनी और आरटीआई एक्टिविस्ट देवेश मणि त्रिपाठी का सम्मान किया गया जिसके पश्चात भारत गर्व सम्मान 2023 के तहत उच्च न्यायालय के अधिवक्ताओं,डॉक्टर्स,महिलाओं,राजधानी से बाहर से आये विशिष्टजनों,पत्रकार संगठनों उत्तर प्रदेश जिला मान्यता प्राप्त एसोसिएशन के अब्दुल वहीद व अन्य सदस्यों, पत्रकार संगठन 'आईना' ( AAINA ) के कामरान अहमद व अन्य सदस्यों, पत्रकार संगठन 'प्रिंट मीडिया वर्किंग जर्नलिस्ट एसोसिएशन ' ( PMWJA ) के अज़ीज़ सिद्दीकी व अन्य सदस्यों ,लखनऊ के पत्रकारों,समाजसेवियों आदि का सम्मान किया गया.  

 

कार्यक्रम में अधिवक्ता रुवैद कमाल किदवई, सैयद शाहिद मुस्तफा,मोहम्मद शफीक, मह्फुजुर रहमान फैजी; मेडिकल क्षेत्र से डा. ज़ुहैर कमाल किदवई, डा. मुख्तार अहमद और यूनानी डॉक्टर शुजा उद्दीन अहमद को सम्मानित किया गया.

 

महिलाओं में पूर्व पार्षद एवं समाजसेविका संतोष तेवतिया, शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी गार्गी आर्या, समाजसेविका मीतू सिंह,डा. कल्पना आर्या, अपर्णा भारती, जय श्री और पत्रकारिता के क्षेत्र से नम्रता शुक्ला, ममता सिंह, तमन्ना अंजुम, रेनू निगम और गुरमीत कौर को सम्मानित किया गया.

 

लखनऊ से बाहर से आये विशिष्टजनों में हरिद्वार के सामाजिक कार्यकर्त्ता,गंगा प्रहरी,आरटीआई एक्टिविस्ट और डुबकी वाले बाबा के नाम से प्रसिद्ध युवा मनोज निषाद, शाहजहांपुर से आये मानवाधिकार कार्यकर्ता पी.सी.पाठक, फर्रुखाबाद के जीवट आरटीआई एक्टिविस्ट शिव नारायण श्रीवास्तव और मुरादाबाद निवासी और ‘साइबरमैन’ के नाम से विख्यात मनीष गोयल को सम्मानित किया गया.

 

समाजसेवा के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने वाले ‘वाहिद बिरयानी’ प्रतिष्ठान के स्वामी आबिद अली कुरैशी; यू ट्यूबर ब्रिज भूषण दुबे; पायनियर मोंटेसरी स्कूल  के मैनेजर ब्रिजेन्द्र सिंह; वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर सार्थक वेलफेयर सामाजिक संस्था के संस्थापक अश्विनी जायसवाल; भारतीय पत्रकार एवं मानवाधिकार परिषद के जितेन्द्र बहादुर सिंह और एम. एल. त्रिपाठी; वरिष्ठ पत्रकार हेमंत कृष्णा, अनुपम चौहान, शेखर पंडित,आलोक कुमार रस्तोगी,हर्षित मिश्रा,शेखर श्रीवास्तव,डा. अभिजीत सिन्हा, कैलाश नाथ सैनी, ज़ैद अहमद फारुकी, शम्स तबरेज खान, सफीर सिद्दीकी,आशीष निगम, अजय कुमार वर्मा; स्टार एजुकेटर - अनएकेडेमी प्लस यूपीएससी कोच पोलिटिकल कंसलटेंट आशीष श्रीवास्तव; पूर्व में मुख्य सूचना आयुक्त के पद की अंतिम सूची में चयनित हो चुके आरटीआई एक्टिविस्ट और सूचना का अधिकार वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक शुक्ला; आरटीआई मामलों के अधिवक्ता अवधेश कुमार चतुर्वेदी; आरटीआई कार्यकर्ता आनंद प्रसाद और जीवट समाजसेवी प्रवीण अवस्थी, ज्ञान चन्द्र ज्ञानी, दिनेश सिंह,राम गोपाल सिंह,राहुल कुमार,मोहम्मद अमीन खान, मोहम्मद तारिक सिद्दीकी, मोईन कुरैशी, मुन्ना आदि को भी कार्यक्रम में सम्मानित किया गया.

 

कार्यक्रम में चन्द्र भूषण पाण्डेय ने अध्यक्षीय उद्बोधन दिया और कवि,लेखक और समाजसेवी ज्ञानेश पाण्डेय ने मंच सञ्चालन किया. इस अवसर पर ज्ञानेश पाण्डेय ने कौशल किशोर पर रचित अपने ह्रदय के उद्गारों को हस्तलिखित कर केन्द्रीय मंत्री को भेंट किया.

 

कार्यक्रम में आये विशिष्ट अतिथि सदस्य विधान परिषद उत्तर प्रदेश एवं चेयरमैन एस. आर. ग्रुप लखनऊ पवन सिंह चौहान ने सभागार में उपस्थित सभी व्यक्तियों को अपने एस. आर. ग्रुप की ओर से बैग भी भेंट किये.

 

कार्यक्रम के अंत में संस्था के अध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी आगंतुकों को अपने ह्रदयतल की गहराइयों से धन्यवाद ज्ञापित किया.

 

*आयोजक*

इं. संजय शर्मा

Transparency, Accountability & Human Rights’ Initiative for Revolution ( T.A.H.R.I.R. )

‘पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल’ ( पंजीकृत )

मोबाइल / व्हाट्सएप 8004560000, मोबाइल 9415007567

ईमेल sanjaysharmalko@icloud.com , aishrajyash@gmail.com

Legal Helpline - Mobile 9565247365 Email sukaylegal@gmail.com

Anti Corruption Helpline - Mobile 7991479999 E mail sukayanticorruption@gmail.com