आदरणीय श्री योगी आदित्यनाथ जी,
माननीय मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार, लखनऊ
उत्तर प्रदेश.
विषय: फिल्म "द बंगाल फाइल्स" को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री घोषित करने हेतु निवेदन.
सादर निवेदन
मान्यवर,
उत्तर प्रदेश देश के सामाजिक-सांस्कृतिक और ऐतिहासिक धरोहर का संचालक प्रदेश है. यहां की जनता ऐतिहासिक तथ्यों और राष्ट्रीय एकता को जानने-समझने के प्रति सदैव उत्सुक रहती है. फिल्म "द बंगाल फाइल्स" बंगाल प्रदेश में हुए ऐतिहासिक, राजनीतिक और जातीय संघर्षों की वास्तविक घटनाओं पर आधारित है, जिसका विषय प्रासंगिक और राष्ट्रहितकारी है.
1. ऐतिहासिक व राष्ट्रहित में फिल्म की उपयोगिता
- यह फिल्म राजनीतिक स्वार्थ, षड्यंत्र और समाज में फैली वैमनस्यता के कारण अस्तित्व में आई घटनाओं को उजागर करती है.
- समाज को सत्य और ऐतिहासिक घटनाओं का सही बोध कराने के लिए ऐसी फिल्मों तक आमजन की पहुंच आवश्यक है.
- फिल्म में दिखाए गए सत्य घटनाओं से देशवासियों को वास्तविकता से रूबरू कराने का प्रयास है.
2. समरसता, सामाजिक न्याय एवं सीख का माध्यम
- "द बंगाल फाइल्स" सामाजिक भेदभाव, हिंसा और कुरीतियों के विरुद्ध न केवल जागरूकता फैलाती है, बल्कि सामूहिक सद्भावना को प्रोत्साहन देती है.
- छात्र-युवा वर्ग के लिए यह फिल्म सीख एवं प्रेरणा का स्रोत है। इससे भावी पीढ़ी में समरसता, एकता और राष्ट्रप्रेम की भावना विकसित होगी.
3. राज्य सरकार की संस्कृति एवं फिल्म नीति का सम्मान
- उत्तर प्रदेश सरकार सामाजिक, ऐतिहासिक और शिक्षाप्रद विषय सामग्री वाली फिल्मों को टैक्स फ्री करने की पहल पूर्व में भी कर चुकी है ("द साबरमती रिपोर्ट" इत्यादि).
- सरकार की नीतियां जनहित, शिक्षा और समाज के उत्थान के लिए हैं, अतः यह कदम उन नीतियों की पुष्टि करेगा.
4. अन्य राज्यों की मिसाल
- अन्य राज्यों द्वारा सत्य घटना या सामाजिक सरोकार वाली फिल्मों को टैक्स फ्री किए जाने की मिसालें मौजूद हैं, जो शासन का जनता से जुड़ाव दर्शाती हैं.
5. आर्थिक, सामाजिक व व्यापक जनहित
- टैक्स फ्री किए जाने से फिल्म की टिकट दर कम होकर आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, छात्र व महिलाओं तक सहज पहुंच सुनिश्चित होगी.
- प्रदेश की बहुसंख्यक जनता जागरूक होगी, समाज में सकारात्मक संवाद उत्पन्न होगा।
6. फिल्म की विशिष्टता और दिशाबोध
- फिल्म ना केवल मनोरंजन प्रदान करती है, बल्कि समाज को सही दिशा, प्रेरणा एवं शिक्षा भी देती है.
- सत्य को उजागर करने वाली इस फिल्म को प्रमोट करना प्रदेश सरकार की तात्कालिक जिम्मेदारी है।
7. आग्रह और अनुरोध
अतः उपरोक्त समस्त तर्कों और पक्षों को ध्यान में रखते हुए आपसे विनम्र अनुरोध है कि
- "द बंगाल फाइल्स" को उत्तर प्रदेश राज्य में मनोरंजन कर (Tax) मुक्त घोषित किया जाए।
- फिल्म के वृहद प्रचार-प्रसार और सरकारी कर्मचारियों/छात्रों का सामूहिक दर्शनीय आयोजन कराया जाए।
- सरकार की ओर से फिल्म निर्माण दल को प्रोत्साहन एवं राज्य स्तरीय मान्यता दी जाए।
कृपा कर जनहित, राष्ट्रहित, शिक्षा और सामाजिक समरसता के नाम पर जरूरी कदम उठायें।
आपकी सकारात्मक दृष्टि और नेतृत्व में यह फिल्म समाज में सत्य, समरसता और राष्ट्रप्रेम के संदेश
को जन-जन तक पहुंचाने में सहायक सिद्ध होगी.
सादर.
दिनांक : 07-09-2025
भवदीय,
मोबाइल 9454461111,7991479999, 9565-24x7x365
ई मेल sanjaysharmalko[AT]icloud[DOT]com , sukaylegal [AT]gmail[DOT]com
पत्राचार का पता - 102,नारायण टावर,ऍफ़ ब्लाक, राजाजीपुरम,होटल मंगलम के पास,ईदगाह के सामने लखनऊ -226017
No comments:
Post a Comment