लखनऊ ......... 03/09/2025 ………….हुसैनगंज पावर हाउस के उपखंड अधिकारी अमित कुमार सिंह के खिलाफ लगातार शिकायतें और पत्राचार कर रहे समाजवादी पार्टी के विधायक रविदास मेहरोत्रा एक नए विवाद में फंसते नज़र आ रहे हैं । राजाजीपुरम निवासी संजय शर्मा ने खुलकर आरोप लगाया है कि विधायक मेहरोत्रा बिजली चोरी माफिया के दबाव में आकर अमित कुमार सिंह को परेशान करने की मुहिम चला रहे हैं ।
संजय शर्मा का कहना है कि अमित कुमार सिंह ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में बिजली चोरी रोकने और पारदर्शी कार्यप्रणाली लागू करने के लिए कड़े कदम उठाए । यही वजह है कि बिजली चोरी करने वाले संगठनों और उनके राजनीतिक संरक्षणकर्ताओं की नींद उड़ गई । अब इन्हीं के दबाव में विधायक मेहरोत्रा बार-बार ऊँचे स्तर पर पत्र लिखकर अमित कुमार को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं ।
हाल ही में विधायक मेहरोत्रा ने ऊर्जा मंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अमित कुमार सिंह पर मनगढ़ंत आरोप लगाए । परंतु जांच में बार-बार यही स्पष्ट हुआ कि शिकायतें निराधार हैं और अधिकारी के कार्य में कोई गड़बड़ी नहीं मिली।
संजय शर्मा ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसे झूठे आरोपों और राजनीतिक दबाव के चलते ईमानदार अधिकारियों का उत्पीड़न जारी रहा तो इसका सबसे ज़्यादा नुकसान आम जनता को होगा, जो सही समय पर बिजली आपूर्ति चाहती है। उन्होंने मांग की है कि सरकार विधायक की भूमिका की भी जांच कराए और यह देखा जाए कि आखिर किसके इशारे पर वे ईमानदार अधिकारियों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं।
आम जनमानस भी मानता है कि योगी सरकार के अधिकारियों की सख्ती से ही हुसैनगंज क्षेत्र में बिजली चोरी पर नकेल कसी गई है। ऐसे में विधायक द्वारा लगातार बिजली अधिकारियों के खिलाफ झूंठी शिकायतों का मोर्चा खोलना जनता द्वारा चुने जनप्रतिनिधियों की सत्यनिष्ठा पर गंभीर संदेह पैदा करता है ।
संजय शर्मा से मोबाइल नंबर्स 8004560000, 9454461111, 7991479999 और ईमेल sanjaysharmalko[AT]icloud[DOT]com, sukaylegal[AT]gmail[DOT]com पर संपर्क किया जा सकता है l
No comments:
Post a Comment