Friday, January 2, 2015

PK के साथ ही कंट्रोवर्सी डाउनलोड कर बैठे सीएम अखिलेश!

PK के साथ ही कंट्रोवर्सी डाउनलोड कर बैठे सीएम अखिलेश!

अखिलेश यादव (फाइल फोटो)

 aajtak.in [Edited By: योगेंद्र कुमार] | नई दिल्ली, 2 जनवरी 2015 | अपडेटेड: 05:00 IST

उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव का बॉलीवुड प्रेम किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इस बार उन्हें यह शौक महंगा पड़ता दिख रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि एक एनजीओ ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर देकर मुख्यमंत्री के पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है.

आरोप है कि अखिलेश यादव ने एक वेबसाइट से आमिर खान की फिल्म PK डाउनलोड करके देखी है. एनजीओ वाले संजय शर्मा ने कहा कि सीएम ने अपने बयान में खुद माना है कि उन्होंने PK डाउनलोड करके देखी, इसलिए उन पर केस तो दर्ज होना चाहिए. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 31 दिसंबर को ही प्रेस कांफ्रेंस कर PK को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा था, 'कई दिनों से लोग हमसे PK देखने के लिए कह रहे थे. कुछ दिन पहले मैंने इस फिल्म को डाउनलोड किया था, लेकिन देखने का मौका कल रात 10 बजे ही मिला. इस फिल्म में एक संदेश है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए, इसलिये मैंने खुद इसे ‘टैक्स फ्री’करने का फैसला किया है.'
अब 'तहरीर' नाम से एनजीओ चलाने वाले संजय शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने फिल्म को डाउनलोड करके देखने की बात खुद स्वीकार की है, लिहाजा अखिलेश तथा अन्य पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. पाइरेसी रोधी कानूनों की अनदेखी को लेकर हो रही आलोचना के बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इसका जवाब देते हुए कहा है कि ‘ऐट द रेट यूएफओमूवीज डिजीफेसिलिटी’ को फिल्में डाउनलोड करने और देखने का लाइसेंस दिया गया है और पाइरेटेड डाउनलोड को लेकर उठा विवाद बेकार का है.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री के बचाव में कहा कि उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री कर अच्छा संदेश दिया है, इसी संदेश से ध्यान हटाने के लिए पाइरेसी और अन्य कानूनों के पेंच में मामले को उलझाया जा रहा है.
इनपुट- भाषा

 

 
 
 

 
 
उत्तर प्रदेश के सीएम अखिलेश यादव का बॉलीवुड प्रेम किसी से छिपा नहीं है, लेकिन इस बार उन्हें यह शौक महंगा पड़ता दिख रहा है. नौबत यहां तक आ गई है कि एक एनजीओ ने लखनऊ के हजरतगंज थाने में तहरीर देकर मुख्यमंत्री के पर मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की है. 
 
आरोप है कि अखिलेश यादव ने एक वेबसाइट से आमिर खान की फिल्म PK डाउनलोड करके देखी है. एनजीओ वाले संजय शर्मा ने कहा कि सीएम ने अपने बयान में खुद माना है कि उन्होंने PK डाउनलोड करके देखी, इसलिए उन पर केस तो दर्ज होना चाहिए. गौरतलब है कि अखिलेश यादव ने 31 दिसंबर को ही प्रेस कांफ्रेंस कर PK को टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में अखिलेश यादव ने कहा था, 'कई दिनों से लोग हमसे PK देखने के लिए कह रहे थे. कुछ दिन पहले मैंने इस फिल्म को डाउनलोड किया था, लेकिन देखने का मौका कल रात 10 बजे ही मिला. इस फिल्म में एक संदेश है और ज्यादा से ज्यादा लोगों को यह फिल्म देखनी चाहिए, इसलिये मैंने खुद इसे ‘टैक्स फ्री’करने का फैसला किया है.'
अब 'तहरीर' नाम से एनजीओ चलाने वाले संजय शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने फिल्म को डाउनलोड करके देखने की बात खुद स्वीकार की है, लिहाजा अखिलेश तथा अन्य पर मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए. पाइरेसी रोधी कानूनों की अनदेखी को लेकर हो रही आलोचना के बीच मुख्यमंत्री ने ट्वीट करके इसका जवाब देते हुए कहा है कि ‘ऐट द रेट यूएफओमूवीज डिजीफेसिलिटी’ को फिल्में डाउनलोड करने और देखने का लाइसेंस दिया गया है और पाइरेटेड डाउनलोड को लेकर उठा विवाद बेकार का है.
दूसरी ओर समाजवादी पार्टी ने अपने मुख्यमंत्री के बचाव में कहा कि उन्होंने फिल्म को टैक्स फ्री कर अच्छा संदेश दिया है, इसी संदेश से ध्यान हटाने के लिए पाइरेसी और अन्य कानूनों के पेंच में मामले को उलझाया जा रहा है.
इनपुट- भाषा
 

No comments:

Post a Comment