Monday, January 26, 2015

अखिलेश सरकार द्वारा यूपी में 'गुंडई के दम पर बलात्कार' , 'सत्ताधारी पार्टी की गुंडागर्दी' का डर बैठाने जैसे चित्रण बाली और बिना किसी सकारात्मक सन्देश बाली फिल्म ‘तेवर’ को टैक्स फ्री करने के मामले की जांच और भविष्य में सकारात्मक संदेशों बाली फिल्मों को ही टैक्स-फ्री करने की नीति निर्धारित कर उसका अनुपालन कराने की मांग

  
Add star 

Sanjay Sharma

<tahririndia@gmail.com>
Tue, Jan 27, 2015 at 10:32 AM
To: hgovup <hgovup@gov.in>, hgovup <hgovup@up.nic.in>, hgovup <hgovup@nic.in>, cmup <cmup@nic.in>, cmup <cmup@up.nic.in>, csup <csup@up.nic.in>


सेवा में,
1-      श्री  राम नाइक
उत्तर प्रदेश के राज्यपाल
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत, पिन कोड -226001  "hgovup" <hgovup@gov.in>,
"hgovup" <hgovup@up.nic.in>, "hgovup" <hgovup@nic.in>,
2-      श्री  अखिलेश  यादव
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत, पिन कोड -226001 "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup"
<cmup@up.nic.in>,
3-      श्री  अलोक रंजन
उत्तर प्रदेश के मुख्यसचिव
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत, पिन कोड -226001 "csup" <csup@up.nic.in>,

विषय : अखिलेश सरकार द्वारा यूपी में 'गुंडई के दम पर बलात्कार' ,
'सत्ताधारी पार्टी की गुंडागर्दी' का डर बैठाने  जैसे चित्रण बाली और
बिना किसी सकारात्मक सन्देश बाली फिल्म ‘तेवर’ को टैक्स फ्री करने के
मामले की  जांच और भविष्य में सकारात्मक संदेशों बाली फिल्मों को ही
टैक्स-फ्री करने की नीति निर्धारित कर उसका अनुपालन कराने की मांग

महोदय,
तहरीर (पारदर्शिता, जवाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए पहल  )  भारत
में लोक जीवन में पारदर्शिता संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के
मानवाधिकारों के संरक्षण के हितार्थ  जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था  है
l

आमतौर पर फिल्में रिलीज़ होने के बाद टैक्स फ्री होती हैं लेकिन दैनिक
भास्कर की एक खबर के अनुसार अखिलेश ने   फिल्म तेवर को रिलीज़ से पहले ही
टैक्स फ्री कर दिया था l अर्जुन कपूर-सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म  'तेवर'
देखने के बाद हम यह स्पष्ट रूप से कह रहे हैं कि इस फ़िल्म में समाज के
लिए  किंचित मात्र भी कोई  अच्छा सन्देश तो है ही नहीं उलटे यूपी पुलिस
की सहायता से सूबे की सत्ताधारी पार्टी के एक मंत्री के गुंडे भाई के
द्वारा 'सारे शहर की लड़कियों का बलात्कार करने की सार्वजनिक मंच से
घोषणा' और  एक निष्पक्ष और निडर मीडियाजन  की बीच चौराहे निर्मम हत्या के
रूप में 'अभिव्यक्ति की स्वतन्त्रता' की हत्या का बीभत्स चित्रण दिखाकर
जनता  के मन में 'गुंडई के दम पर बलात्कार' और सत्ताधारी पार्टी की
गुंडागर्दी का डर बैठाने समेत कई अन्य  नकारात्मक संदेशों को  अवश्य
दिखाया गया है l

ऐसे में हमारा सबाल है कि क्या अखिलेश यादव ने यूपी की जनता के  मन में
'गुंडई के दम पर बलात्कार' और सत्ताधारी पार्टी की गुंडागर्दी का डर
बैठाने  के लिए ही  फिल्म तेवर को रिलीज़ से पहले ही टैक्स फ्री कर दिया
था?

अतः विस्तृत लोकहित में हमारी आपसे मांग है कि अखिलेश सरकार द्वारा यूपी
में 'गुंडई के दम पर बलात्कार' और 'सत्ताधारी पार्टी की गुंडागर्दी' का
डर बैठाने  जैसे चित्रण बाली और बिना किसी सकारात्मक सन्देश बाली फिल्म
‘तेवर’ को टैक्स फ्री करने के मामले की  जांच कराने और भविष्य में
सकारात्मक संदेशों बाली फिल्मों को ही टैक्स-फ्री करने की नीति निर्धारित
कर उसका अनुपालन कराना सुनिश्चित करने सम्बन्धी निर्देश निर्गत करने की
कृपा करें l

अपेक्षाओं  सहित सादर प्रेषित l

Sanjay Sharma سنجے شرما संजय शर्मा
( Founder & Chairman) संस्थापक एवं अध्यक्ष
Transparency, Accountability & Human Rights Initiative for Revolution
( TAHRIR ) तहरीर
101,Narain Tower,F Block, Rajajipuram
Lucknow,Uttar Pradesh-226017
Facebook : https://www.facebook.com/sanjay.sharma.tahrir
Website :http://tahririndia.blogspot.in/
E-mail : tahririndia@gmail.com
Twitter Handle : @tahririndia
Mobile : 9369613513


 TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights initiative for
revolution ) is a Bareilly/Lucknow based Social Organization, working
at grass-root level by taking up & solving issues related to
strengthening transparency & accountability in public life and
protection of Human Rights in India.   तहरीर (पारदर्शिता, जवाबदेही और
मानवाधिकार क्रांति के लिए पहल  )  भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता
संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के
हितार्थ  जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था  है  l

No comments:

Post a Comment