Showing posts with label kohinoor. Show all posts
Showing posts with label kohinoor. Show all posts

Wednesday, April 12, 2023

लखनऊ की कैंट रोड पर जाम लगवा रहा बिना यातायात अनापत्ति लिए चल रहा कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल : आरटीआई खुलासा.

 लखनऊ / गुरूवार,13 अप्रैल 2023........................


 

यदि आप  कभी लखनऊ की कैसरबाग बर्लिंगटन कैंट रोड पर किसी काम से गए होंगे तो जाम में फंसकर आपने सरकारी महकमों को जरूर कोसा होगा पर क्या आप जानते हैं कि लखनऊ शहर की इस पुरानी मुख्य सड़क  पर जाम लगने की मुख्य वजहों में से एक वजह इस रोड पर चल रहे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल जैसे व्यवसायिक प्रतिष्ठान हैं जो यातायात विभाग की अनापत्ति लिए बिना सरकारी नियमों को ठेंगा दिखाकर धड़ल्ले से चल रहे हैं और अवैधानिक रूप से व्यापार कर रहे हैं .सड़क पर जाम की बजह वह लोग भी हैं जो इस तरह के मैरिज हॉल्स को बुक करके इन हॉल्स की क्षमता से अधिक लोगों को कार्यक्रमों में बुलाकर सड़क जाम कराने का कारण बनते हैं और अपनी निजी स्वार्थ सिद्धि के लिए आम जनमानस के जीवन से खिलवाड़ तक करने से नहीं चूकते हैं क्योंकि जाम में फंसने पर नष्ट होते समय की भारी कीमत जल्द हॉस्पिटल पंहुचने की आस लिए एम्बुलेंस में लेटा मरीज़ या परीक्षा देने जाने को ट्रेन पकड़ने के लिए लेट होते युवा जैसे लोग ही जानते हैं.

 

 

बताते चलें कि आरटीआई से यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि ओडियन सिनेमा के सामने स्थित प्लाट संख्या 31 C पर चल रहे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के मालिकों को अपने निजी लाभ के आगे आम जनता की जान की कोई भी परवाह ही नहीं है और यह मैरिज हाल अग्निशमन सुरक्षा की माकूल व्यवस्था किये बिना आम जनमानस की जिंदगी दांव पर लगाकर चलाया जा रहा है.

 

 

अब एक दूसरी आरटीआई से यह खुलासा हुआ है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के प्रबंधन ने लखनऊ की यातायात पुलिस से एनओसी भी नहीं ली है  लेकिन अपने कानों में तेल डाले यातायात पुलिस महकमे के सम्बंधित अधिकारी आम जनता को जाम रहित यातायात की सहूलियत देने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जा रहे जनोन्मुखी प्रयासों की मिट्टी पलीत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

 

 

दरअसल यूपी के राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर और ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फॉर रेवोल्युशन  नाम की पंजीकृत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने लखनऊ पुलिस के यातायात महकमे में आरटीआई अर्जी डालकर कोहिनूर पैलेस को  यातायात  विभाग द्वारा अनापत्ति दिए जाने के सम्बन्ध में सूचना मांगी थी.

 

 

इस सम्बन्ध में पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ की यातायात लाइन के सहायक पुलिस आयुक्त अभिनव ने यातायात लाइन के निरीक्षक की आख्या के आधार पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त और जन सूचना अधिकारी  के मार्फत संजय को बताया है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल ने निर्माण से अब तक यातायात महकमे से मैरिज हॉल सञ्चालन के लिए कोई भी अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं लिया है.

 

 

अभिनव ने संजय को यह भी बताया है कि यातायात विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र सहायक पुलिस आयुक्त, यातायात कार्यालय तथा यातायात निरीक्षक लाइन, कार्यालय से नहीं प्रदान किया जाता है. अनापत्ति प्रमाण पत्र पूर्व में अपर पुलिस अधीक्षक के कार्यालय से तथा वर्तमान में पुलिस उपायुक्त, यातायात कार्यालय से निर्गत किये जाने की बात भी अभिनव ने अपने पत्र में लिखी है.

 

 

 

 

अभिनव ने यह भी लिखा है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के भवन स्वामी द्वारा यातायात महकमे की अनापत्ति प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन ही नहीं दिया गया है जिसके आधार पर संजय ने लखनऊ के यातायात महकमे के अधिकारियों पर निहित छुद्र स्वार्थों के लिए कोहिनूर पैलेस जैसे प्रतिष्ठानों को बिना अनापत्ति चलाने में सहभागिता कर आम जनमानस को जाम में फंसने के लिए छोड़ देने का आरोप लगाया है और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनोप्कारी  नीतियों  के खिलाफ काम करने के कारण अवैधानिक रूप से कोहिनूर पैलेस को  चलने देने और इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के इस मामले में शासन स्तर से जांच कराकर लखनऊ के यातायात महकमे के दोषी अधिकारियों को चिन्हित करके दण्डित करने के साथ साथ कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को तत्काल बंद कराने की मांग सार्वजनिक रूप से सीएम योगी के सामने रखी है.

 

 

 

सड़क पर जाम लगने को आम जनता के मानवाधिकारों का उल्लंघन बताते हुए संजय ने उम्मीद जताई है कि उनके द्वारा सीएम से वृहद लोकहित में गुहार लगाने के बाद कानों में तेल डाले बैठा यातायात महकमा नींद से जागेगा और सूबे के सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जल्द ही कैंट रोड पर जाम लगवाने वाले कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को सील कर बंद किया जाएगा.

 

 

 

कोहिनूर पैलेस में बुकिंग कराने वालों से भी संजय ने सार्वजनिक रूप से अपील की है कि वे आम जनमानस को जाम में फंसाने के सहभागी बन  जाम में फंसे असंख्य लोगों के मानवाधिकारों का उल्लंघन करने से बाज आयें और जब कभी भी कोहिनूर पैलेस के सामने उनके कार्यक्रम की वजह से जाम लगे तो एक बार यह जरूर सोचें कि एम्बुलेंस में लेटा मरीज़ या परीक्षा देने जाने को ट्रेन पकड़ने के लिए लेट होता युवा उनके अपने परिवार का सदस्य भी हो सकता है.

 

 

 


Wednesday, April 5, 2023

लखनऊ के कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल जाने वाले सावधान : कभी भी धधकती आग का गोला बन सकता है बिना अग्निशमन सुरक्षा चल रहा कोहिनूर पैलेस : मैरिज हॉल को बंद कराने के लिए संजय शर्मा ने लगाईं सीएम योगी से गुहार.

 


 

लखनऊ / गुरूवार, 06 अप्रैल 2023........................

लखनऊ की कैसरबाग बर्लिंगटन कैंट रोड पर ओडियन सिनेमा के सामने स्थित प्लाट संख्या 31 C पर बिना अग्निशमन सुरक्षा लाइसेंस लिए ही पूरी तरह से आग के मुहाने पर खड़ी असुरक्षित बिल्डिंग में चल रहा कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल कभी भी धधकती आग का ऐसा गोला बन सकता है जो इस मैरिज हॉल में कार्यक्रम कर रहे सैकड़ों लोगों को मौत के मुंह में धकेल सकता है लेकिन लगता है कि लखनऊ में विगत में हुए अग्निशमन हादसों से भी अग्निशमन महकमे ने कोई सबक नहीं लिया है और अपने कानों में तेल डाले बैठे सम्बंधित अधिकारी आम जनता को सुरक्षित रखने के लिए सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ द्वारा किये जा रहे जनोन्मुखी प्रयासों की मिट्टी पलीत करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

 

 

दरअसल यूपी के राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर और ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फॉर रेवोल्युशन  नाम की पंजीकृत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने लखनऊ के अग्निशमन महकमे में आरटीआई अर्जी डालकर कोहिनूर पैलेस को  अग्निशमन विभाग द्वारा अनापत्ति दिए जाने के सम्बन्ध में कई बिन्दुओं पर सूचना मांगी थी.

 

 

इस सम्बन्ध में लखनऊ के मुख्य अग्निशमन अधिकारी मंगेश कुमार ने  अग्निशमन अधिकारी हज़रतगंज की आख्या के आधार पर पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के अपर पुलिस उपायुक्त और जन सूचना अधिकारी  के मार्फत संजय को बताया है कि अग्निशमन महकमे में कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को अनापत्ति प्रमाण पत्र दिए जाने से सम्बंधित कोई भी रिकॉर्ड नहीं है.

 

 

मंगेश ने यह भी लिखा है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के भवन स्वामी द्वारा अग्निशमन अनापत्ति प्राप्त करने के लिए कभी कोई आवेदन दिया ही नहीं गया है और न ही अग्निशमन महकमे ने इस बिल्डिंग की फायर सेफ्टी की कभी जांच ही की है.

 

 

संजय ने यह भी जानना चाहा था कि यदि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल की बिल्डिंग में भी विगत दिनों लखनऊ के हजरतगंज इलाके में हुए लेवाना होटल अग्निकांड जैसी कोई दुर्घटना भविष्य में होती है तो अग्निशमन सुरक्षा के इंतजामों को पूरा किये बिना कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को गैरकानूनी रूप से चलने देने और इस प्रकार से आम आदमी की जिन्दगी खतरे में डालने के लिए अग्निशमन विभाग के कौन कौन अधिकारी और कर्मचारी उत्तरदाई होंगे जिस पर मंगेश ने सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 4(2)(ख) को लिखते हुए सूचना देने से मना कर दिया है.

 

 

 

संजय ने लखनऊ के अग्निशमन महकमे के अधिकारियों पर निहित छुद्र स्वार्थों के लिए आम जनमानस के जीवन को जान-बूझकर खतरे में डालने का आरोप लगाया है और सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ की जनोन्मुखी नीति के खिलाफ काम करने के कारण अवैधानिक रूप से कोहिनूर पैलेस के चलने देने और इसके खिलाफ कार्यवाही नहीं करने के इस मामले में शासन स्तर से जांच कराकर लखनऊ के अग्निशमन महकमे के दोषी अधिकारियों को चिन्हित करके दण्डित करने के साथ साथ कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को तत्काल बंद कराने की मांग सार्वजनिक रूप से सीएम के सामने रखी है.

 

 

 

संजय ने उम्मीद जताई है कि उनके द्वारा सीएम से वृहद् लोकहित में गुहार लगाने के बाद कानों में तेल डाले बैठा अग्निशमन महकमा नींद से जागेगा और सूबे के सीएम की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत जल्द ही आग के मुहाने पर बैठे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल को सील कर बंद किया जाएगा.