Monday, July 13, 2015

श्रीमती नूतन ठाकुर पत्नी श्री अमिताभ ठाकुर निवासी 5/426 विराम खण्ड गोमती नगर लखनऊ द्वारा अपने सेवाकाल में ग्राम पुरैना , रामनगर , बाराबंकी , उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल में बिना जाए लिए गए वेतन की रिकवरी कराने के सम्बन्ध में



Letter No. : TAHRIR/2015-16/150701-1                                     Date : 01-07-2015
सेवा में,
श्री अखिलेश यादव
माननीय मुख्यमंत्री - उत्तर प्रदेश
लखनऊ, उत्तर प्रदेश, भारत।  

विषय : श्रीमती   नूतन  ठाकुर  पत्नी श्री अमिताभ ठाकुर निवासी 5/426 विराम खण्ड गोमती नगर लखनऊ द्वारा अपने सेवाकाल में  ग्राम पुरैना , रामनगर , बाराबंकी , उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल में बिना जाए लिए गए वेतन की रिकवरी कराने के सम्बन्ध में

महोदय,
अवगत कराना है कि  हमको विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि श्रीमती   नूतन  ठाकुर  पत्नी श्री अमिताभ ठाकुर निवासी 5/426 विराम खण्ड गोमती नगर लखनऊ  अपने सेवाकाल में  ग्राम पुरैना , रामनगर , बाराबंकी , उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल में तैनाती के समय बिना स्कूल जाए ही पूरा वेतन लेती थीं।  इस सम्बन्ध में कुछ समाजसेवियों  द्वारा आपत्ति करने पर नूतन ठाकुर ने पद से तो इस्तीफा दे दिया किन्तु इस अवधि का  वेतन सरकार को नहीं लौटाया है। 

कृपया जांच कराकर श्रीमती   नूतन  ठाकुर  पत्नी श्री अमिताभ ठाकुर निवासी 5/426 विराम खण्ड गोमती नगर लखनऊ द्वारा अपने सेवाकाल में  ग्राम पुरैना , रामनगर , बाराबंकी , उत्तर प्रदेश के प्राइमरी स्कूल में तैनाती के समय बिना ड्यूटी जाए ही  लिए गए वेतन की रिकवरी कराकर सरकारी ख़ज़ाने में जमा कराने की नियमपूर्ण कार्यवाही कराना चाहें।

सादर।         

भवदीय


Sanjay Sharma سنجے شرما संजय शर्मा
(संस्थापक एवं अध्यक्ष)

No comments:

Post a Comment