Sunday, October 5, 2025

Asia Cup 2025 Trophy Theft : Dubai Police Promptly Acknowledge Complaint. एशिया कप 2025 ट्रॉफी चोरी की शिकायत पर दुबई पुलिस ने दी त्वरित स्वीकृति  l

Asia Cup 2025 Trophy Theft : Dubai Police Promptly Acknowledge Complaint. एशिया कप 2025 ट्रॉफी चोरी की शिकायत पर दुबई पुलिस ने दी त्वरित स्वीकृति  l

 

Asia Cup 2025 Trophy Theft : Dubai Police Promptly Acknowledge Complaint.

 


Lucknow ( INDIA ) / 05 October 2025 ………..A Lucknow based Cricket lover Sanjay Sharma has formally lodged a complaint with the Dubai Police regarding the theft of the Asia Cup 2025 trophy during the final held on September 27, 2025. The complaint, sent on 30th September last, alleges that Mohsin Naqvi, President of the Asian Cricket Council (ACC) and Chairman of the Pakistan Cricket Board (PCB), unlawfully retained the trophy instead of handing it over to the victorious Indian cricket team.

 


The complainant described this unauthorized act as a grave blow to the cricketing community, causing widespread outrage among Indian cricket fans. The complaint urges the Dubai Police to initiate a prompt and fair investigation, take strict legal action against the individuals responsible, and ensure the safe recovery and return of the trophy to its rightful owners.

 


Copies of the complaint were also sent to the International Cricket Council (ICC), the Board of Control for Cricket in India (BCCI), and other relevant cricket authorities. The Dubai Police swiftly acknowledged the receipt of the complaint and assured that they will revert back within 48 working hours.

 


This incident raises serious concerns not only regarding breaches of sportsmanship but also about the integrity of cricket at an international level, emphasizing transparency and accountability within the sport. Indian cricket supporters have welcomed the Sanjay Sharma’s efforts & police's prompt response and anticipate justice to be delivered promptly.

 

 

Sanjay Sharma can be contacted on mobile numbers 9454461111, 7991479999, 9565-24x7x365 and emails sanjaysharmalko[AT]icloud[DOT]com, sukaylegal[AT]gmail[DOT]com. 

 

 

एशिया कप 2025 ट्रॉफी चोरी की शिकायत पर दुबई पुलिस ने दी त्वरित स्वीकृति  l

 

लखनऊ  ( भारत ) / 05 अक्टूबर 2025 .............

दुबई में 27 सितंबर 2025 को संपन्न हुए एशिया कप 2025 फाइनल के दौरान हुई ट्रॉफी चोरी के गंभीर मामले पर लखनऊ निवासी एक क्रिकेट प्रेमी संजय शर्मा ने दुबई पुलिस को औपचारिक शिकायत की है। बीती 30 सितम्बर को भेजी गई शिकायत में बताया गया है कि एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष एवं पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने ट्रॉफी को कानूनी तरीके से विजेता भारतीय टीम को सौंपने के बजाय अपने कब्जे में ले लिया।

 

 

शिकायत में इस ग़ैरकानूनी कृत्य को क्रिकेट समुदाय के लिए गहरा आघात बताया गया है, जिससे भारतीय क्रिकेट प्रेमियों में व्यापक रोष व्याप्त है। शिकायतकर्ता ने दुबई पुलिस विभाग से मामले की त्वरित और निष्पक्ष जांच करने, दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने तथा ट्रॉफी की सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने का आग्रह किया है।

 

 

इस शिकायत की सूचना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC), भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) और संबंधित अन्य क्रिकेट संस्थाओं को भी दी गई है। दुबई पुलिस ने प्राप्त शिकायत का शीघ्र उत्तर देते हुए 48 कार्यघंटों में वापसी का भरोसा भेजा है ।

 

यह मामला न केवल खेल के नैतिक आदर्शों के उल्लंघन का प्रश्न है, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर क्रिकेट की प्रतिष्ठा और खेलों में पारदर्शिता व जवाबदेही के सिद्धांतों की भी परीक्षा है। भारतीय क्रिकेट समर्थक संजय शर्मा के प्रयास और दुबई पुलिस की इस कार्रवाई से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही न्याय होगा।

 

संजय शर्मा से मोबाइल नंबर्स 9454461111, 7991479999, 9565-24x7x365 तथा ईमेल  sanjaysharmalko[AT]icloud[DOT]com, sukaylegal[AT]gmail[DOT]com पर संपर्क किया जा सकता है l

 

No comments:

Post a Comment