Wednesday, October 8, 2025

सलमान खान के खिलाफ औपचारिक शिकायत - बिग बॉस 19 में पक्षपात, भाई-भतीजावाद, धार्मिक व क्षेत्रीय असंवेदनशीलता और कानूनी उल्लंघनों का आरोप.

लखनऊ, गुरुवार, 09 अक्टूबर 2025 — लखनऊ (उत्तर प्रदेश) स्थित पारदर्शिता और मानवाधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा द्वारा सलमान खान और बिग बॉस 19 के निर्माताओं के खिलाफ एक विस्तृत औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसमें इस शो और इसके होस्ट पर लगातार पक्षपात, भाई-भतीजावाद, धार्मिक और क्षेत्रीय भावनाओं की अवहेलना, और भारतीय संवैधानिक एवं प्रसारण कानूनों के कई उल्लंघन करने का आरोप लगाया गया है। यह शिकायत व्यापक दस्तावेजी साक्ष्यों पर आधारित है और इसमें मुस्लिम प्रतिभागी खासकर अमाल मलिक के पक्ष में पक्षपात की प्रवृत्ति को उजागर किया गया है, जबकि हिन्दू प्रतिभागियों जैसे अभिषेक बाजाज, मृदुल तिवारी, अश्नूर कौर, और प्रनित मोरे को अनुपातहीन आलोचना और अपमान का सामना करना पड़ता है।

 


शिकायत में ऑन-एयर धार्मिक अनासक्ति का विवरण है, जिसमें मंदिर थीम वाले सेट पर जूतों के साथ चलने जैसे अपमानजनक व्यवहार और आपत्तिजनक टिप्पणियां शामिल हैं, जो भारतीय दंड संहिता और भारतीय न्याय संहिता के उल्लंघन की संभावना दर्शाती हैं। ये क्रियाएं सांप्रदायिक सौहार्द्र की अनदेखी एवं संवैधानिक एवं कानूनी अधिकारों की उपेक्षा को प्रतिबिंबित करती हैं।

 


आरोप के दायरे में केबल टेलिविजन नेटवर्क्स रेगुलेशन एक्ट, 1995 और भारत के संविधान के अनुच्छेद 14, 15, 19, और 21 के उल्लंघन शामिल हैं, जो समानता, भेदभाव न करने, तर्कसंगत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और गरिमा की सुरक्षा करते हैं। शिकायत सुप्रीम कोर्ट के ऐसे फैसलों पर आधारित है जो सांप्रदायिक सौहार्द्र भंग करने वाले या धार्मिक एवं क्षेत्रीय अपमान बढ़ाने वाले कंटेंट पर कड़ी कार्रवाई अनिवार्य करते हैं।

 


संजय शर्मा ने यह शिकायत सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट शिकायत परिषद (BCCC), राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC), महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय, मुंबई पुलिस, पुलिस आयुक्त मुंबई, कलर्स टीवी — वायकॉम 18 मीडिया प्रा. लि., और एंडेमोल इंडिया प्रा. लि. सहित कई प्रमुख अधिकारियों को भेजी है और त्वरित नियामक कार्रवाई की मांग की है।

 


मांगों में बिना संपादित फुटेज के साथ पूरी नियामक जांच, जांच पूरी होने तक सलमान खान की होस्टिंग का अंतरिम निलंबन, शो-कारण नोटिस जारी करना, भारतीय न्याय संहिता और केबल टीवी एक्ट सहित संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत अभियोजन शुरू करना, तथा वास्तविकता टीवी प्रोग्रामिंग में सांप्रदायिक, क्षेत्रीय और भेदभावपूर्ण पक्षपात को रोकने के लिए अनिवार्य दिशानिर्देश तैयार करना शामिल है।

 


यह शिकायत सामाजिक मीडिया पर बढ़ती जनता की नाराजगी के बीच की गई है, जहाँ दर्शक और आलोचक विवादास्पद आरोपों, अन्यायपूर्ण होस्टिंग और कुछ प्रतिभागियों की पक्षपातपूर्ण रक्षा को लेकर बंटे हुए हैं। यह विवाद शो और इसके होस्ट की निष्पक्षता और नैतिक आचरण की लंबे समय से चले आ रहे प्रतिष्ठा को चुनौती देता है।

 


संजय शर्मा की इस मामले में सक्रिय नेतृत्व पारदर्शिता, निष्पक्षता और संवैधानिक नैतिकता व प्रसारण मानकों के सख्ती से पालन की तत्काल आवश्यकताओं को रेखांकित करता है। यह मामला भारतीय टेलीविजन सामग्री में गुणवत्ता और जवाबदेही की बढ़ती मांग को दर्शाता है ताकि सांप्रदायिक सौहार्द्र की रक्षा और दर्शकों की गरिमा बनाए रखी जा सके।

 

संजय शर्मा से संपर्क नंबर 9454461111, 7991479999, 9565-24x7x365 और ईमेल sanjaysharmalko[AT]icloud[DOT]com, sukaylegal[AT]gmail[DOT]com पर संपर्क किया जा सकता है l

No comments:

Post a Comment