Thursday, December 3, 2015

आईपीएस अधिकारी होने के नाम पर कलंक है यूपी का निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर!


राम जन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामला अभी न्यायालय में है पर यूपी के निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर को कोर्ट के आदेश का इंतजार करना गवारा नहीं है और जनता के पैसों से अपने परिवार का पेट पालने बाला यह जनता का चाकर अपनी मालिक जनता से नमकहरामी तक करके कहता फिर रहा है कि जिस दिन अयोध्या में राम मंदिर बन जाएगा, उस दिन से सांस्कृतिक उत्साह में एक नया उछाल स्वतः ही देखने को मिलेगा और इसके साथ ही देश पर थोपी गयी फर्जी साम्प्रदायिकता में ही भारी कमी आएगी l 

अरे भाई साम्प्रदायिकता हमेशा असली ही होती है, कभी फर्जी नहीं होती और देशवासियों के उत्साह में उछाल तभी आएगा जब सभी भारतवासियों का वास्तविक विकास हो l

सोचिये अगर देश के सभी आईएएस,आईपीएस,सेना के अधिकारी और लोकसेवक भी अमिताभ ठाकुर की मानिंद जनता के नमक के फर्ज को भूलकर अपनी स्वच्छंद मानसिक सोच के लिए काम करने लगें मतलब कि मदिर,मस्जिद,गिरिजे,गुरुद्वारे आदि की बात करने लगें या खुलेआम राजनैतिक दलों का समर्थन करने लगें तो क्या होगा भारत की गंगा-जमुनी तहजीब का और क्या होगा भारत में लोकतंत्र के बजूद का l

वास्तव में सरकारी खजाने से पैसा लेकर भी न्यायालय में लंबित अयोध्या राम मदिर मामले पर टिप्पणी देने जैसी बेहूदा बात कहने बाला अमिताभ ठाकुर प्रशासनिक अधिकारी होने के नाम पर कलंक ही है l

कुछ दिन पहले तक तक घोर अधार्मिक होने का ढोंग करने वाला और अब अपने और अपने परिवार की काली कमाई बचाने के निहित स्वार्थों को पूरा करने के लिए हिंदूवादी होने का ढोंग करने वाला अमिताभ ठाकुर पहले अपनी नौकरी छोड़े और फिर ऐसी बात करे तो फिर भी चलेगा पर जनता के खजाने से पेट पालने वालों के द्वारा ऐसी बातें कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल है और कतई नहीं की जानी चाहियें l

Sanjay Sharma संजय शर्मा लखनऊ 


No comments:

Post a Comment