Friday, November 24, 2017

सेना के एक सैनिक की एक दिन की खुराक पर महज एक सौ रूपया खर्चती है भारत सरकार : एक्टिविस्ट संजय शर्मा की आरटीआई से हुआ खुलासा l







लखनऊ/ 24 नवंबर 2017........................

भारत के सैनिक जांबाजी और बहादुरी में सारे संसार में अब्बल माने जाते हैं l पर क्या आप जानते हैं की भारतीय सेना के 1 सैनिक के खाने पर 1 दिन का कुल कितना खर्चा आता है l शायद नहीं l पर अब लखनऊ के फायर ब्रांड आरटीआई कार्यकर्ता और इंजीनियर संजय शर्मा की आरटीआई  से अब यह खुलासा हो गया है कि  अपनी जान हथेली पर लेकर भारत की सीमाओं को सुरक्षित रखने के साथ-साथ भारत को आतंरिक दंगों से सुरक्षित रखने वाले इन रणबांकुरे सैनिकों की खुराक पर भारत सरकार कितना खर्चा करती है l

बताते चलें कि देश के नामचीन समाजसेवियों में शुमार होने वाले और पेशे से इंजीनियर यूपी की राजधानी लखनऊ निवासी संजय शर्मा ने बीते 4 सितंबर को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय में एक आरटीआई अर्जी देकर एक सैनिक के राशन के लिए 1 दिन की निर्धारित की गई धनराशि की सूचना मांगी थी l संजय ने जल सेना, थल सेना और वायु सेना के सोल्जर और नॉन सोल्जर की 1 दिन की भोजन व्यवस्था पर व्यय की जाने वाली धनराशि की सूचना सोल्जरऔर नॉन सोल्जर की तैनाती के स्थान की  श्रेणीवार भी मांगी थी l
To read full news & download original RTI , reply & other documents, please click this weblink


संजय के इस आरटीआई आवेदन पर भारतीय सेना के जन सूचना अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल ए. डी. एस. जसरोटिया ने बीते 13 नवंबर को संजय को पत्र जारी करके बताया है कि  भारतीय सेना के सैनिकों की विभिन्न ऊंचाइयों के स्थानों पर तैनाती के आधार पर होलसेल प्रोक्योरमेंट रेट पर उपलब्ध राशन आइटम की दर पर  9000 फीट से नीचे के स्थानों पर तैनाती की स्थिति में 100 रूपया 40 पैसा प्रतिदिन, 9000 फीट से 11,999 फीट तक की ऊंचाई वाले स्थानों पर  116 रूपया 56 पैसा और 12000 फ़ीट से अधिक ऊंचाई के स्थानों पर तैनाती की स्थिति में 241 रूपया 17 पैसे एक सैनिक के 1 दिन के राशन पर खर्च किए जाते हैं l एयर फोर्स और नेवी की कोई सूचना रक्षा मंत्रालय के एकीकृत मुख्यालय  में होने की बात भी संजय को बताई गई है l


जसरोटिया ने एक्टिविस्ट संजय शर्मा को यह भी बताया है कि वर्तमान में सेना की तीनों शाखाओं- आर्मी, नेवी और एयरफोर्स के सभी रैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों, कार्मिकों तथा इंटर सर्विस आर्गेनाईजेशन के सभी कार्मिकों को 11 अगस्त 2016 को जारी  भारत सरकार के आदेश के अनुसार 97 रूपया  85 पैसे प्रतिदिन की दर पर राशन मनी अलाउंस दिया जाता है l पीस एरियाज में तैनात किए गए डिफेंस फोर्स के अधिकारियों के राशन मनी अलाउंस को 7 वें वेतन आयोग के मद्देनजर रिव्यू किए जाने की बात भी जसरोटिया ने संजय को बताई है l



एक सैनिक की 1 दिन की खुराक के लिए महज सौ रुपय देने के भारत सरकार के निर्णय को वर्तमान महंगाई के मद्देनजर नाकाफी बताते हुए संजय ने देश के रणबांकुरों की खुराक की धनराशि का समुचित परीक्षण करा कर उसे बढ़ाए जाने के बाबत देश के राष्ट्रपति  और प्रधानमंत्री  को पत्र लिखकर अपनी मांग रखने  की बात  कही है l

No comments:

Post a Comment