Saturday, August 19, 2017

केंद्र और UP की RTI नियमावलियों को जलाकर विरोध जताएंगे एक्टिविस्ट्स l




लखनऊ/19 अगस्त 2017

केंद्र और यूपी की RTI नियमावलियों के अधिनियम विरोधी प्राविधानों पर अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए आने वाले कल यानि कि रविवार को देश भर के नामचीन एक्टिविस्ट्स लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान स्थित धरना स्थल में येश्वर्याजकी सचिव उर्वशी शर्मा के नेतृत्व में एकत्र होकर केंद्र और यूपी की RTI नियमावलियों की प्रतियाँ जलाकर धरना प्रदर्शन करेंगे और भारत के प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापनों को संयुक्त रूप से हस्ताक्षरित करके जिला प्रशासन के माध्यम से नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ को प्रेषित कर नियमावलियों के अधिनियम विरोधी नियमों को समाप्त करने की माग उठाएंगे l


कार्यक्रम की आयोजिका और सामाजिक संगठन येश्वर्याज की सचिव उर्वशी शर्मा ने बताया कि केंद्र और राज्यों की सरकारें जब देश भार के आरटीआई कार्यकर्ताओं के द्वारा बनाए गए जनदबाब के चलते सीधे-सीधे आरटीआई एक्ट में बदलाव करके एक्ट को कमजोर करने के मंसूबों में सफल नहीं हो पाई तो उन्होंने बैकडोर से आरटीआई नियमावलियों की आड़ लेकर RTI एक्ट को कमजोर करने की साजिश रचना शुरू कर दिया है l यूपी के आरटीआई कार्यकर्ता साल 2015 से इस साजिश के शिकार हैं और केंद्र की नई आरटीआई नियमावली आने के बाद पूरा देश इस प्रशासनिक साजिश का शिकार होगा l


देश भर के आरटीआई कार्यकर्ताओं का आव्हान करते हुए उर्वशी ने कहा कि अब वक्त आ गया है कि देश भर के सभी आरटीआई कार्यकर्ता उनके  संगठन येश्वर्याजद्वारा आगामी 20 अगस्त को यूपी की राजधानी लखनऊ के लक्ष्मण मेला मैदान में आयोजित होने वाले धरना प्रदर्शन कार्यक्रम में 12 बजे दोपहर से 2 बजे अपराह्न तक शिरकत कर इस मुद्दे पर अपना विरोध दर्ज करायें और अपराह्न 2 बजे आरटीआई नियमावलियों की प्रतियाँ जलाकर इस मुद्दे पर अपना सार्वजनिक रोष भी व्यक्त करें l उर्वशी ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन के सम्बन्ध में जिला प्रशासन को सूचित कर दिया गया है और जिला प्रशासन ने अब तक इस सम्बन्ध में उनको कोई भी आपत्ति व्यक्त नहीं की है l


No comments:

Post a Comment