Sunday, May 6, 2018

संस्था TAHRIR ने NCPCR पंहुचाई यूपी की मंत्री अनुपमा जायसवाल के कार्यक्रम में बच्चों को भूँखा प्यासा रख असुरक्षित छोड़ देने की शिकायत



06-05-2018

भारत सरकार के राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ( NCPCR ) की अध्यक्षा स्तुति कक्कर को  शिकायत   भेजकर उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की  विधानसभा बहराइच सदर अंतर्गत इटौंझा गांव के प्राथमिक विद्यालय में जिले के सभी विभागीय अधिकारियों संग चौपाल और रात्रि प्रवास  के दौरान  राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल  के बीते दिनों हुए कार्यक्रम में भीड़  दिखाने के लिए छोटे छोटे बच्‍चों को 8 घंटे तक भूखा बिठाए रखकर उनका शारीरिक और मानसिक उत्पीडन करने के मामले की जांच कर दोषियों को दण्डित करने की मांग की गई है l  लखनऊ स्थित पंजीकृत संस्था ‘पारदर्शिता, जबाबदेही और मानवाधिकार क्रांति के लिए एक पहल’ - (तहरीर)  के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पेशे से इंजीनियर संजय शर्मा ने इस सम्बन्ध में स्तुति के साथ साथ भारत के राष्ट्रपति,प्रधानमंत्री और यूपी के राज्यपाल, मुख्यमंत्री,मुख्य सचिव और DGP को भी पत्र लिखकर कार्यवाही की मांग की है l



समाजसेवी संजय का कहना है  कि बच्चों की शिक्षा के मामले की मंत्री अनुपमा जायसवाल को महिला होने के नाते इस मामले में छोटे-छोटे बच्चों के प्रति जो संवेदनशीलता दिखानी चाहिए थी वह उन्होंने नहीं दिखाई है इसीलिये तहरीर संस्था ने कई बच्चों को देर रात तक खाना भी नसीब नहीं होने के कारण भूख से रोने बिलबिलाने और कार्यक्रम स्थल से कुछ दूरी पर रात के अंधेरे में नंगे पांव बिना अपने मां-बाप की मौजूदगी के, बिना किसी सुरक्षा के सड़क पर रोते बिलखते घर बापस जाने के इन मामलों की जांच कराने का मुद्दा लिखा-पढी में उठाया है l



No comments:

Post a Comment