Saturday, June 28, 2025

लखनऊ: बर्लिंगटन कंपाउंड के अवैध निर्माण, अग्नि सुरक्षा उल्लंघन, बिजली चोरी, अतिक्रमण, जाम आदि पर विधिक अधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा ने उठाई आवाज.

 

लखनऊ: बर्लिंगटन कंपाउंड के अवैध निर्माण, अग्नि सुरक्षा उल्लंघन, बिजली चोरी, अतिक्रमण, जाम आदि पर विधिक अधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा ने उठाई आवाज.

 

लखनऊ, 29 जून 2025:


राजधानी लखनऊ के राजधानी लखनऊ के बर्लिंगटन क्षेत्र अंतर्गत मोहल्ला बर्लिंगटन कंपाउंड, कैंट रोड निकट मेडवेल हॉस्पिटल, पेट्रोल पंप के सामने बर्लिंगटन कंपाउंड के  नागरिकों की समस्याओं को लेकर देश के प्रमुख विधिक अधिकार कार्यकर्ता संजय शर्मा ने विभिन्न विभागों को कई गंभीर शिकायतें भेजी हैं। इन शिकायतों में अवैध निर्माण, अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी, सड़क व नालियों पर अतिक्रमण, बिजली चोरी और दूषित पेयजल जैसी ज्वलंत समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया है।

 

अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई की मांग

संजय शर्मा ने लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) को भेजी शिकायत में कहा है कि क्षेत्र में कई व्यावसायिक भवन और अपार्टमेंट बिना वैध नक्शा पास कराए, मानकों की अनदेखी करते हुए बनाए गए हैं। इससे नागरिकों को सुरक्षा संकट, यातायात बाधा और जल निकासी की गंभीर समस्या झेलनी पड़ रही है। उन्होंने दोषी अधिकारियों और बिल्डरों के विरुद्ध दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है।

 

अग्नि सुरक्षा मानकों की अनदेखी

मुख्य अग्निशमन अधिकारी को भेजी शिकायत में संजय शर्मा ने बताया कि कई होटल, कोचिंग सेंटर, अस्पताल आदि बिना वैध फायर एनओसी और अग्नि सुरक्षा उपकरणों के संचालित हो रहे हैं। इससे आमजन की जान-माल को गंभीर खतरा है। उन्होंने सभी व्यावसायिक भवनों का फायर सेफ्टी ऑडिट कराने और नियमों की अनदेखी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की।

 

अतिक्रमण और सफाई व्यवस्था पर चिंता

नगर निगम को भेजी शिकायत में श्री शर्मा ने कहा कि फुटपाथ, सड़क, पार्किंग स्थल और नालियों पर अवैध अतिक्रमण और कूड़ा-कचरा की समस्या विकराल होती जा रही है। इससे पैदल यात्रियों और व्यापारियों को भारी असुविधा हो रही है। उन्होंने त्वरित अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था सुधारने की मांग की।

 

बिजली चोरी और सुरक्षा एनओसी का मुद्दा

विद्युत विभाग (LESA) को भेजी शिकायत में संजय शर्मा ने कहा कि कई व्यावसायिक भवनों में बिना वैध विद्युत सुरक्षा एनओसी के बिजली आपूर्ति हो रही है। साथ ही, कई जगहों पर अवैध कनेक्शन और बिजली चोरी की घटनाएं सामने आई हैं। उन्होंने सख्त निरीक्षण और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

 

नागरिकों की सामूहिक आवाज़

संजय शर्मा ने कहा, "यह सभी शिकायतें क्षेत्रीय नागरिकों की सामूहिक आवाज़ हैं, जिन्हें मोबाइल हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त किया गया है। प्रशासन को चाहिए कि इन समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित करे, ताकि आम नागरिकों को सुरक्षित, स्वच्छ व सुविधाजनक वातावरण मिल सके।"

 

नोट:
संजय शर्मा द्वारा भेजी गई शिकायतों की प्रतिलिपि संबंधित विभागों को उपलब्ध करा दी गई है। नागरिकों ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन शीघ्र संज्ञान लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगा।

 

Saturday, June 21, 2025

विधानसभा में विधायकों के अधिकारों के दुरुपयोग पर उठे सवाल, संजय शर्मा ने स्पीकर को भेजी विस्तृत शिकायत

 



 

लखनऊ/रविवार,22 जून 2025...................... 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में विधायकों द्वारा सवाल पूछने और शिकायत दर्ज कराने के अधिकारों के दुरुपयोग को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। पारदर्शिता, जवाबदेही, मानवाधिकार और विधिक अधिकारों के क्षेत्र में प्रतिष्ठित कार्यकर्ता संजय शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष को एक विस्तृत शिकायत पत्र भेजकर इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

 


संजय शर्मा ने अपने पत्र में आरोप लगाया है कि कुछ विधायक विधानसभा में अत्यधिक संख्या में प्रश्न पूछ रहे हैं और ऑनलाइन IGRS पोर्टल व ऑफलाइन माध्यमों से भारी संख्या में शिकायतें दर्ज करा रहे हैं। उनके अनुसार, इन शिकायतों और प्रश्नों का उद्देश्य जनहित के बजाय अधिकारियों को दबाव में लेना और ब्लैकमेल करना है। शर्मा ने दावा किया है कि इन विधायकों के प्रतिनिधि, कुछ मीडिया कर्मी, तथाकथित सामाजिक कार्यकर्ता और तथाकथित RTI कार्यकर्ता भी इस ब्लैकमेलिंग में संलिप्त हैं।

 


शिकायत में यह भी कहा गया है कि कई ऐसे प्रतिनिधि और उनके सहयोगी वक्फ और नजूल भूमि पर अवैध कब्जे जैसी गैरकानूनी गतिविधियों में भी शामिल हैं। संजय शर्मा ने मांग की है कि इन सभी मामलों की निष्पक्ष और व्यापक जांच कराई जाए। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया है कि एक विधायक द्वारा एक सत्र में पूछे जाने वाले प्रश्नों और दर्ज कराई जाने वाली शिकायतों की संख्या सीमित की जाए, ताकि इस शक्तिशाली संसदीय अधिकार का दुरुपयोग रोका जा सके।

 

शिकायत में विधानसभा प्रक्रिया एवं कार्य संचालन नियमावली, भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, वक्फ अधिनियम और नजूल भूमि नियमावली का भी हवाला दिया गया है। शर्मा ने विधानसभा अध्यक्ष से अनुरोध किया है कि दोषी पाए जाने वाले विधायकों, उनके प्रतिनिधियों और सहयोगियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।

 

संजय शर्मा ने यह पत्र मुख्यमंत्री, प्रमुख सचिव विधान सभा, प्रमुख सचिव गृह, प्रमुख सचिव न्याय, विशेषाधिकार समिति अध्यक्ष, पुलिस महानिदेशक और मुख्य सतर्कता अधिकारी सहित सभी संबंधित अधिकारियों को भी प्रेषित किया है।

 

इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है और अब देखना है कि विधानसभा अध्यक्ष इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करते हैं।

संजय शर्मा से मोबाइल नंबर्स 9454461111, 7991479999,9565-24x7x365 और ईमेल  sanjaysharmalko[AT]icloud[DOT]com, sukaylegal[AT]gmail[DOT]com पर संपर्क किया जा सकता है l