सूचना का अधिकार ( आरटीआई ) से सम्बंधित निम्नलिखित सशुल्क सेवाएं उपलब्ध है :-
1) धारा 6 की आरटीआई अर्जी की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति अर्जी
2) धारा 19(1) की प्रथम अपील की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति अपील
3) धारा 19(3) की द्वितीय अपील की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति अपील
4) धारा 18 की शिकायत की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति शिकायत
5) जनसूचना अधिकारी के पत्र पर आपत्तियों की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति पत्र
6) प्रथम अपीलीय अधिकारी के पत्र पर आपत्तियों की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति पत्र
7) सूचना आयुक्त के अंतरिम आदेश पर आपत्ति पत्र की ड्राफ्टिंग - 2500/- प्रति आदेश
8) सूचना आयुक्त के अंतिम आदेश पर आपत्ति पत्र की ड्राफ्टिंग - 5000/- प्रति आदेश
9) अधिकार पत्र पर सूचना आयोग की सुनवाई में प्रतिनिधि
के रूप में उपस्थिति - 2500/- प्रति सुनवाई प्रति केस
10) एक केस में केस की किसी भी स्टेज से उस केस के
सूचना आयोग में निस्तारण होने तक की सम्पूर्ण
प्रक्रिया ( पुनर्सुनवाई रहित ) – 25000/- प्रति केस
11) एक केस में केस की किसी भी स्टेज से उस
केस के सूचना आयोग में निस्तारण होने तक
की सम्पूर्ण प्रक्रिया ( पुनर्सुनवाई सहित ) – 50000/- प्रति केस
विशेष नोट :
1. शुल्क भुगतान बैंक अकाउंट में विभिन्न माध्यमों से मनी ट्रान्सफर द्वारा ही करना होगा l नकद शुल्क भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं है l
2. बैंक अकाउंट की डिटेल्स
a. बैंक का नाम कोटक महिन्द्रा बैंक, राजाजीपुरम, लखनऊ शाखा
b. बैंक अकाउंट नंबर 8745410894
c. खाताधारक का नाम SANJAY SHARMA
d. IFSC Code KKBK0005205
e. UPI ID 9648901234@kotak
3. दिया गया शुल्क किसी भी दशा में बापस नहीं किया जायेगा एवं इस सम्बन्ध में कोई भी अन्यथा दावा मान्य नहीं होगा l
4. कोई भी प्रक्रिया आरम्भ करने से पूर्व 1000/- नॉन रिफंडेबुल प्रीलिमिनरी कंसल्टेशन फी का भुगतान बैंक अकाउंट में करने के बाद भुगतान का प्रमाण व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर भेजना अनिवार्य है l
5. प्रीलिमिनरी कंसल्टेशन के उपरांत उपरोक्त में से कोई भी सेवा अग्रेत्तर लेने पर उक्त 1000/- उस सेवा के शुल्क में समायोजित हो जायेंगे l
6. उपरोक्त में से कोई भी सेवा लेने के लिए सेवा लेने से पूर्व उस सेवा सम्बंधित पूर्ण शुल्क का भुगतान बैंक अकाउंट में करना तथा भुगतान का प्रमाण व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर भेजना अनिवार्य है l
7. बिना पूर्ण शुल्क का भुगतान हुए और भुगतान का प्रमाण व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर प्राप्त हुए कोई कार्य आरम्भ नहीं किया जाएगा l
8. ड्राफ्ट किये गए प्रपत्र व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से वर्ड और पीडीएफ फोर्मट्स में सेवा लेने वाले को प्रेषित किये जायेंगे l
सेवा प्रदाता – इं. संजय शर्मा, फ्रीलांसर कंसलटेंट. मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8004560000, ई-मेल sanjaysharmalko@icloud.com , अन्य मोबाइल नंबर 9415007567, 9454461111

 
No comments:
Post a Comment