Wednesday, May 28, 2014

राम कुमार गौतम, अपर नगर मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ ) लखनऊ द्वारा अपने सरकारी वाहन का ईंधन चुराकर सरकारी धन में सेंध लगाने के प्रकरण की जांच कराकर राम कुमार गौतम जैसे प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही करने एवं भारतीय दण्ड संहिता की संगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराकर राम कुमार गौतम जैसे प्रशासनिक अधिकारियों को विधिनुसार दण्डित कराने के सम्बन्ध में

Sanjay Sharma

<tahririndia@gmail.com>
Attachment Wed, May 28, 2014 at 6:33 PM
To: csup <csup@up.nic.in>
Cc: presidentofindia@rb.nic.in, pmosb@pmo.nic.in, hgovup <hgovup@nic.in>, hgovup <hgovup@up.nic.in>, cmup <cmup@nic.in>, cmup <cmup@up.nic.in>
सेवा में,
                                                       ई-मेल द्वारा
प्रेषित
श्री जावेद उस्मानी
मुख्य सचिव -उत्तर प्रदेश शासन
लखनऊ,उत्तर प्रदेश,पिन कोड – 226001 "csup" <csup@up.nic.in>,

विषय :  राम कुमार गौतम, अपर नगर मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ ) लखनऊ  द्वारा
अपने सरकारी वाहन का ईंधन चुराकर सरकारी धन में सेंध लगाने के प्रकरण की
जांच कराकर  राम कुमार गौतम जैसे प्रशासनिक अधिकारियों के विरुद्ध
विभागीय कार्यवाही करने  एवं भारतीय दण्ड संहिता की  संगत धाराओं में
प्रथम  सूचना  रिपोर्ट दर्ज कराकर राम कुमार गौतम  जैसे प्रशासनिक
अधिकारियों को  विधिनुसार दण्डित कराने के सम्बन्ध में

महोदय,
अवगत होएं कि मुझे  कुछ सूत्रों से जानकारी हुई थी कि प्रदेश सरकार की
प्रशासनिक सेवा के अधिकारी  राम कुमार गौतम , अपर नगर मजिस्ट्रेट (
चतुर्थ ) लखनऊ  तत्कालीन  अपर उप जिलाधिकारी लखनऊ सदर द्वारा अपने सरकारी
वाहन का ईंधन चुराकर सरकारी धन में जमकर सेंध लगाई जा रही थी l  प्राप्त
जानकारी के अनुसार राम कुमार गौतम अपने सरकारी वाहनों की लॉग-बुकों में
फर्जी प्रविष्टियाँ भरकर  अपने सरकारी वाहन का ईंधन चुराकर बाजार  में
बेचकर पैसा  बनाने के  आदी थे  और इस तरह सरकारी धन में जमकर सेंध लगाने
के साथ-साथ स्वयं को  फर्जी तरीके से सरकारी काम पर होने का नाटक भी करते
थे l

प्राप्त जानकारी की सच्चाई परखने के उद्देश्य  से मैंने  राम कुमार गौतम
के सरकारी वाहनों की लॉग-बुकों की  दिनांक 01-04-2012 से दिनांक
27-11-2013 तक की प्रविष्टियों की प्रतियां   आरटीआई में माँगी थीं जो
पर्याप्त समय व्यतीत  होने पर भी मुझे नहीं मिलीं हैं l इस सम्बन्ध में
जिलाधिकारी लखनऊ के  पत्रांक 365  दिनांक 11-02-2014 ( 01 पेज,छायाप्रति
संलग्न ) के   अवलोकन से महोदय  को  राम कुमार गौतम के सरकारी वाहनों की
लॉग-बुकों  की अनियमितताऐं    प्रथम दृष्टया  सही प्रतीत होने  की पुष्टि
स्वतः ही हो जाएगी l जिलाधिकारी लखनऊ द्वारा  क्रमांक 1 पर इस पत्र की
प्रति राम कुमार गौतम , अपर नगर मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ ) लखनऊ तत्कालीन
अपर उप जिलाधिकारी लखनऊ सदर को  पृष्ठांकित किये जाने पर भी  राम कुमार
गौतम के सरकारी वाहनों की लॉग-बुकों की  दिनांक 01-04-2012 से दिनांक
27-11-2013 तक की प्रविष्टियों की प्रतियां   मुझे आरटीआई में आज तक नहीं
मिलीं हैं जिससे राम कुमार गौतम , अपर नगर मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ ) लखनऊ
द्वारा अपने सरकारी वाहन का ईंधन चुराकर सरकारी धन में जमकर सेंध लगाने,
अपने सरकारी वाहनों की लॉग-बुकों में फर्जी प्रविष्टियाँ भरकर  अपने
सरकारी वाहन का ईंधन चुराकर बाजार  में बेचकर पैसा  बनाने,सरकारी धन में
जमकर सेंध लगाने  और  स्वयं को  फर्जी तरीके से सरकारी काम पर होने का
नाटक करने  के आरोप भी प्रथम दृष्टया सही प्रतीत होते हैं एवं विस्तृत
लोकहित के मद्देनज़र इस मामले में नियमित जांच आवश्यक है l

हमारे सिस्टम में राम कुमार गौतम जैसे अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी हो सकते
हैं l आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश के सभी प्रशासनिक अधिकारियों के
सरकारी वाहनों की लॉग-बुकों की  प्रविष्टियाँ की  जांच कराकर जांच
रिपोर्ट के आधार  पर राम कुमार गौतम, अपर नगर मजिस्ट्रेट ( चतुर्थ ) लखनऊ
और इस जैसे सभी प्रशासनिक अधिकारियों  के विरुद्ध  अनुशासनात्मक
कार्यवाही करने  एवं भारतीय दण्ड संहिता की  संगत धाराओं में प्रथम
सूचना  रिपोर्ट दर्ज कराकर राम कुमार गौतम  और इस जैसे सभी प्रशासनिक
अधिकारियों  को  विधिनुसार दण्डित कराने के सम्बन्ध में कार्यवाही कराने
कराने  का कष्ट करें l

संलग्नक :  उपरोक्तानुसार ( 01  पेज)

1-      महामहिम राष्ट्रपति, भारत सरकार,नई दिल्ली presidentofindia@rb.nic.in
2-      प्रधान मंत्री, भारत सरकार,नई दिल्ली  pmosb@pmo.nic.in
3-      महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश शासन
लखनऊ,उत्तर प्रदेश,पिन कोड - 226001  "hgovup" <hgovup@nic.in>, "hgovup"
<hgovup@up.nic.in>,
4-      मुख्यमंत्री - उत्तर प्रदेश शासन
लखनऊ,उत्तर प्रदेश,पिन कोड - 226001 "cmup" <cmup@nic.in>, "cmup"
<cmup@up.nic.in>,

भवदीय


( इंजीनियर संजय शर्मा  )
संस्थापक एवं प्रधान समन्वयक – तहरीर
101 , नारायण टॉवर ,F ब्लॉक ईदगाह के सामने
राजाजीपुरम ,लखनऊ,  उत्तर प्रदेश,  पिन कोड -226017
मोबाइल   9369613513    ई मेल   tahririndia@gmail.com


Reference No. 004/2014-15                             Date : 28-05-2014

--
Sincerely yours,

Er. Sanjay Sharma
Founder & Chief  Coordinator Transparency,Accountability & Human
Rights Initiative for Revolution ( TAHRIR )
101,Narayan Tower, Opposite F Block Idgah
Rajajipuram,Lucknow-226017,Uttar Pradesh, India

contact 9369613513
 
 

No comments:

Post a Comment