जी
हाँ। हमें मिली एक जाँच रिपोर्ट तो यही कह
रही है। भाई अब तो इनको समाजसेवी कहना छोड़ो
क्योंकि ये समाजसेवी तो हैं ही नहीं। हाँ गिरगिट
की तरह रंग बदलते कुछ समकालीन नेताओं जैसे जरूर हैं ये।
माधव
दत्त द्विवेदी , अपर जिला सहकारी अधिकारी, तहसील - बी. के. टी., जनपदीय कार्यालय , लखनऊ की एक जांच आख्या दिनांक
22 -12-2008 के अनुसार अमिताभ ठाकुर की पत्नी
नूतन ठाकुर ने ममता सहकारी गृह निर्माण समिति लिमिटेड लखनऊ के तत्कालीन सचिव के साथ
मिलकर दर्जनों व्यक्तिओं के साथ धोखाधड़ी की और
खरगापुर , लखनऊ में 27200 वर्गफुट आवासीय प्लाट खरीदे। इसी जांच आख्या के अनुसार अमिताभ ठाकुर की पत्नी नूतन ठाकुर ने नियमों को धता - बताकर कुल 40000 वर्गफुट जमीन ममता सहकारी गृह निर्माण
समिति लिमिटेड से खरीदी है किन्तु इस अतिरिक्त भूमि का विवरण आज तक सरकार से छुपाया
है। शायद नूतन ठाकुर ने ही अपने आईपीएस पति की मदद से ममता सहकारी गृह निर्माण
समिति लिमिटेड लखनऊ के तत्कालीन सचिव को पलायित भी कर दिया है।
रिपोर्ट आप भी पढ़ें।
No comments:
Post a Comment