Tuesday, May 26, 2015

सामाजिक संगठन 'तहरीर' ने उठायी यूपी फीरोजाबाद थाना एका गाव जेड़ा सामूहिक दुष्कर्म की जांच रेप आरोपी और फीरोजाबाद थाना एका के प्रति पूर्वाग्रही आईपीएस अमिताभ ठाकुर (संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा) से न कराकर किसी बेदाग़ और निष्पक्ष अधिकारी से कराने की मांग ।

यूपी के जिले फीरोजाबाद के थाना एका के गाव जेड़ा के सामूहिक दुष्कर्म की पीड़िता की मांग पर मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा अमिताभ ठाकुर ( आईपीएस ) संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा को जांच दिए जाने सम्बन्धी आदेश को रद्द कर जांच किसी बेदाग़ और निष्पक्ष अधिकारी से कराने के सम्बन्ध में ।

 

 

Sanjay Sharma

<tahririndia@gmail.com>
AttachmentMon, May 25, 2015 at 7:11 PM
To: cmup <cmup@nic.in>, cmup <cmup@up.nic.in>
Cc: hshso <hshso@nic.in>, hgovup <hgovup@up.nic.in>, hgovup <hgovup@gov.in>, hgovup <hgovup@nic.in>, csup <csup@up.nic.in>, csup <csup@nic.in>, dgp@up.nic.in, uppcc-up@nic.in, uppcc <uppcc@up.nic.in>, igkarmik-up@nic.in

सेवा में,
अखिलेश यादव
माननीय मुख्यमंत्री,उत्तर प्रदेश,लखनऊ।  cmup@nic.in , cmup@up.nic.in

विषय : यूपी के जिले फीरोजाबाद के थाना एका के गाव जेड़ा के सामूहिक
दुष्कर्म  की पीड़िता की मांग पर  मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा  अमिताभ
ठाकुर ( आईपीएस ) संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा को जांच दिए जाने
सम्बन्धी आदेश को रद्द कर जांच किसी बेदाग़ और निष्पक्ष अधिकारी से कराने
के सम्बन्ध में  ।

Letter No. : TAHRIR/2015-16/150522/7
Date : 25-05-2015

महोदय भिज्ञ होंगे कि बीते जनवरी माह में गाजियाबाद की एक महिला ने
आईपीएस और नागरिक सुरक्षा निदेशालय में  संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा
के पद पर कार्यरत अमिताभ ठाकुर पर इनकी पत्नी नूतन ठाकुर के सहयोग से
अपने  आवास पर जबरन रेप करने  का आरोप लगाया है। इनकी पत्नी नूतन पर
नौकरी का लालच देकर उस महिला को  लखनऊ के गोमतीनगर स्थित अपने आवास पर
बुलाने का आरोप भी है। हाल ही में गाजियाबाद की महिला ने  अमिताभ ठाकुर
पर केस वापस लेने के लिए मोबाइल से धमकी देने का आरोप भी लगाया है जिसके
सम्बन्ध में पीड़िता  न्यायालय भी गयी है। अमिताभ ठाकुर ने अपनी पत्नी
नूतन ठाकुर के माध्यम से इस नए धमकी मामले में पुलिस महानिदेशक से जांच
की मांग कराने  की बात भी कही है lस्वयं को समाजसेवी कहने बाले आईपीएस
अमिताभ ने नवम्बर २०१४ में कानपुर के एक  यौन उत्पीडन मामले की  जाँच में
अनेकों अनियमितताओं के बीच पीड़िता को ही दोषी ठहरा दिया था।

सामाजिक संगठन तहरीर को पता चला है कि मुख्यमंत्री कार्यालय ने यूपी के
जिले फीरोजाबाद के थाना एका के गाव जेड़ा के सामूहिक दुष्कर्म  की पीड़िता
की मांग पर  इस रेप कांड की जांच  अमिताभ ठाकुर ( आईपीएस ) संयुक्त
निदेशक नागरिक सुरक्षा को  दिए जाने सम्बन्धी आदेश किये हैं।

हमें मालूम चला है कि फीरोजाबाद मामले में स्थानीय पुलिस ने अंतिम
रिपोर्ट लगा दी है और हम यहाँ दावा कर रहे हैं कि अमिताभ ठाकुर अंतिम
रिपोर्ट को ही अंतिम सत्य मानने की मानसिकता से ग्रसित अधिकारी है जिसके
प्रमाण हम मांगे जाने पर प्रस्तुत करने में समर्थ हैं, ऐसे में पीड़िता को
अमिताभ ठाकुर से न्याय मिलने में संशय है ।

सामाजिक संगठन तहरीर को यह भी पता चला है साल २००६ में फीरोजाबाद में
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  रहने के दौरान अमिताभ ठाकुर को पीटे जाने की घटना
हो गयी थी जिसके अनुक्रम में ठाकुर की थाना एका के ही कुछ पुलिसकर्मियों
से अनबन भी हुई थी और अमिताभ ने  कुछ पुलिसकर्मियों पर  अनुशासनात्मक
कार्यवाही भी की थी।  ऐसे में अमिताभ ठाकुर थाना एका के प्रति किसी
मानसिक पूर्वाग्रह का शिकार भी हो सकते हैं और ऐसे में अमिताभ इस जांच
में इन  पुलिस कर्मियों के साथ भी न्याय नहीं कर पाएंगे।

यद्यपि स्वयं को समाजसेवी  कहने बाले अमिताभ ठाकुर को उनके ऊपर रेप समेत
अन्य  महिला अपराधों के आरोप लगे होने और फीरोजाबाद के थाना  एका से उनका
पुराना रिश्ता होने के कारण अंतरात्मा की आवाज पर और एथिकल ग्राउंड्स पर
स्वतः ही इस जांच को करने से मना करना  चाहिए था किन्तु क्योंकि उनके
द्वारा ऐसा नहीं किया गया है अतः हमारा आपसे निवेदन है कि यूपी के जिले
फीरोजाबाद के थाना एका के गाव जेड़ा के सामूहिक दुष्कर्म  की जांच अमिताभ
ठाकुर ( आईपीएस ) संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा को दिए जाने सम्बन्धी
आदेश को रद्द कर जांच किसी बेदाग़ और निष्पक्ष अधिकारी से कराना चाहें
ताकि प्रकरण में निष्पक्ष निष्कर्ष सामने आ सके ।


प्रतिलिपि : आवश्यक कार्यवाही हेतु सादर ई-मेल द्वारा प्रेषित।
१- राजनाथ सिंह, माननीय गृह मंत्री, भारत सरकार द्वारा गृह सचिव, भारत
सरकार।  hshso@nic.in
२- राम नाइक, माननीय राज्यपाल,उत्तर प्रदेश,लखनऊ। hgovup@nic.in ,
hgovup@up.nic.in , hgovup@gov.in
३- अलोक रंजन, मुख्य सचिव,उत्तर प्रदेश,लखनऊ।  csup@up.nic.in , csup@nic.in
४- अरविन्द कुमार जैन,उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक,उत्तर प्रदेश,लखनऊ।
dgp@up.nic.in , uppcc-up@nic.in , uppcc@up.nic.in
५-तनूजा श्रीवास्तव - आईजी ( कार्मिक ) उत्तर प्रदेश पुलिस
महानिदेशक,उत्तर प्रदेश,लखनऊ।  igkarmik-up@nic.in
६-महानिदेशक - उत्तर प्रदेश नागरिक सुरक्षा निदेशालय ,पंचम तल,जवाहर
भवन,अशोक मार्ग,लखनऊ , पिन कोड-२२६००१

भवदीय

Sanjay Sharma سنجے شرما संजय शर्मा
( Founder & Chairman)
Transparency, Accountability & Human Rights Initiative for Revolution
( TAHRIR )
101,Narain Tower,F Block, Rajajipuram
Lucknow,Uttar Pradesh-226017
https://www.facebook.com/sanjay.sharma.tahrir.india
Website :http://tahririndia.blogspot.in/
E-mail : tahririndia@gmail.com
Twitter Handle : @tahririndia
Mobile : +91 - 8081898081


 TAHRIR ( Transparency, Accountability & Human Rights initiative for
revolution ) is a Bareilly/Lucknow based Social Organization, working
at grass-root level by taking up & solving issues related to
strengthening transparency & accountability in public life and
protection of Human Rights in India.   तहरीर (पारदर्शिता, जवाबदेही और
मानवाधिकार क्रांति के लिए पहल  )  भारत में लोक जीवन में पारदर्शिता
संवर्धन, जबाबदेही निर्धारण और आमजन के मानवाधिकारों के संरक्षण के
हितार्थ  जमीनी स्तर पर कार्यशील संस्था  है  l


yss amitabh complaint 250515.docx
182K View as HTML Scan and download

No comments:

Post a Comment