कथित
समाजसेवियों के ये कैसे दोहरे मापदंड !
दूसरों के मामलों
में महज आरोपों के आधार पर ही बिना प्रमाणों को कन्सीडर किये और खुद ही न्यायालय
बनकर उसे दोषी और अपराधी तक प्रमाणित करके
उनके सामाजिक अधिकार छीनने का प्रयास करने बाले अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर अपने ऊपर
लगने बाले आरोपों को प्रमाणों के आधार पर नहीं अपितु अपने तर्कों के आधार पर खुद
ही न्यायालय बनकर ख़ारिज करने को तत्पर हैं। इन कथित समाजसेवियों के ये कैसे दोहरे मापदंड हैं
?
आश्चर्य
है कि पीआईएल
की सूनामी लाने
बाले भी जान
को खतरा, अवैध
खनन के परिवाद
के बाद से
लगातार प्रताड़ित करने,फर्जी
मुकदमे में फंसाने
की साजिशें रची
जाने आदि के
गंभीर मुद्दों पर
भी सबूतों के साथ न्यायालय
जाने के स्थान
पर तर्कों
का ढोल पीटते
हुए सीएम के
पास जाने का उपक्रम
मात्र कर रहे हैं।
"परिवाद दायर
करने के बाद
पहले मुक़दमा उठाने
की धमकी मिली",
"पूरी तरह फर्जी
बलात्कार के दो
आरोप लगाए गए",
"गवाह को पीटने
का फर्जी आरोप
लगाया गया" भाई; ये
बताइये यदि किसी
को धमकी
मिलेगी वह
एफआईआर लिखायेगा या नहीं
? पूरी तरह फर्जी
बलात्कार के दो
आरोप लगाए जाएंगे तो
वह प्रमाणों के
साथ न्यायालय जाएगा
या नहीं ? यदि
किसी को गवाह
को पीटने का
फर्जी आरोप जाएगा
वह प्रमाणों के
साथ न्यायालय जाएगा
या नहीं ? या
सिर्फ तर्कों का
ढोल पीटते हुए
सीएम , राज्यपाल आदि के
पास जाने का दिखावा
मात्र करता रहेगा।
सोचिये
!
http://www.jagran.com/uttar-pradesh/lucknow-city-12376374.html
पुलिस आइजी को जीवन का भय : मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार
लखनऊ। भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे पुलिस
महानिरीक्षक नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर और उनकी अधिवक्ता पत्नी नूतन
ठाकुर को जीवन भय सताने लगा है। ठाकुर ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर अपनी
तथा अपनी पत्नी की सुरक्षा की गुहार लगाई है। आईजी को जान का खतरा, CM से लगाई सुरक्षा की गुहार
नवभारत टाइम्स| May 18, 2015, 02.02AM IST
लखनऊ
आईजी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सीएम से मदद की गुहार की है। उन लोगों ने सीएम से सोमवार को मुलाकात के लिए समय मांगा है। आईजी का कहना है कि उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ अवैध खनन के परिवाद के बाद से लगातार उनको प्रताड़ित करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिशें रची जा रही हैं। उनकी जान को भी खतरा है।
अमिताभ ठाकुर के मुताबिक दिसंबर 2014 में यह परिवाद दायर करने के बाद उन दोनों को पहले मुक़दमा उठाने की धमकी मिली, फिर पूरी तरह फर्जी बलात्कार के दो आरोप लगाए गए और अब उनकी पत्नी पर एक गवाह को पीटने का फर्जी आरोप लगाया गया है।
आईजी ने एटा की महिला का पता तक फर्जी निकलना, गाजियाबाद की महिला का अब तक सामने नहीं आना, पूरी तरह आधी-अधूरी बात कहना, पत्नी और बच्चों की मौजूदगी में उनके द्वारा बलात्कार करने का आरोप लगाना सहित तमाम तथ्यों के आधार पर बलात्कार के आरोपों को फर्जी बताया है।
इसी तरह लोकायुक्त कार्यालय के सामने अकेली महिला द्वारा 4-5 पुरुषों को पीटने के आरोप को सिरे से बेबुनियादी होने और इस मुकदमे के वकील सुनील सिंह द्वारा पूर्व में गायत्री प्रजापति की ओर से मानहानि की नोटिस भेजने के आधार पर इसे सुनियोजित होने की बात कही है। अमिताभ का कहना है कि वह और उनकी पत्नी के साथ कोई भी हादसा हो सकता है।
आईजी अमिताभ ठाकुर और उनकी पत्नी डॉ. नूतन ठाकुर ने अपनी जान को खतरा बताते हुए सीएम से मदद की गुहार की है। उन लोगों ने सीएम से सोमवार को मुलाकात के लिए समय मांगा है। आईजी का कहना है कि उनकी पत्नी सामाजिक कार्यकर्ता डॉ नूतन ठाकुर द्वारा खनन मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति के खिलाफ अवैध खनन के परिवाद के बाद से लगातार उनको प्रताड़ित करने और फर्जी मुकदमे में फंसाने की साजिशें रची जा रही हैं। उनकी जान को भी खतरा है।
अमिताभ ठाकुर के मुताबिक दिसंबर 2014 में यह परिवाद दायर करने के बाद उन दोनों को पहले मुक़दमा उठाने की धमकी मिली, फिर पूरी तरह फर्जी बलात्कार के दो आरोप लगाए गए और अब उनकी पत्नी पर एक गवाह को पीटने का फर्जी आरोप लगाया गया है।
आईजी ने एटा की महिला का पता तक फर्जी निकलना, गाजियाबाद की महिला का अब तक सामने नहीं आना, पूरी तरह आधी-अधूरी बात कहना, पत्नी और बच्चों की मौजूदगी में उनके द्वारा बलात्कार करने का आरोप लगाना सहित तमाम तथ्यों के आधार पर बलात्कार के आरोपों को फर्जी बताया है।
इसी तरह लोकायुक्त कार्यालय के सामने अकेली महिला द्वारा 4-5 पुरुषों को पीटने के आरोप को सिरे से बेबुनियादी होने और इस मुकदमे के वकील सुनील सिंह द्वारा पूर्व में गायत्री प्रजापति की ओर से मानहानि की नोटिस भेजने के आधार पर इसे सुनियोजित होने की बात कही है। अमिताभ का कहना है कि वह और उनकी पत्नी के साथ कोई भी हादसा हो सकता है।
No comments:
Post a Comment