***लैंगिक उत्पीेड़न रोकने के लिए समिति गठित
04-09-2014
क्राइम रिपोर्टर
लखनऊ। नागरिक सुरक्षा विभाग में कार्यस्थल पर महिलाओं के लैंगिक उत्पीेडन को रोकने के लिए आतंरिक परिवाद समिति का गठन किया गया है। नागरिक सुरक्षा के निदेशक बृज लाल ने आदेश जारी कर महिलाओं का कार्यस्थल पर लैंगिक उत्पीेडन अधिनियम 2013 की धारा 4 के अधीन उपनियंत्रक लखनऊ अनीता प्रताप को पीठासीन अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी आन सिंह बिष्ट तथा सहायक उपनियंत्रक ममता रानी को इस समिति का सदस्य नामित किया है। इसके साथ संयुक्त निदेशक नागरिक सुरक्षा अमिताभ ठाकुर की पत्नी डॉ0 नूतन ठाकुर को गैर सरकारी संगठन के सदस्य के रूप में नामित किया है। यह समिति तीन वर्षों के लिए बनायी गयी हैं और नागरिक सुरक्षा विभाग में महिला कर्मियों के सभी लैंगिक उत्पीेड़न के शिकायतों की जांच करेगी।
No comments:
Post a Comment