सेवा में,
थानाध्यक्ष, थाना हजरतगंज
जनपद लखनऊ,उत्तर प्रदेश
विषय :आई.पी.एस. (सम्प्रति निलंबित एवं डी.जी.पी.
कार्यालय से सम्बद्ध) अमिताभ ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ
मिलकर बिभिन्न अपंजीकृत एन.जी.ओ. के माध्यम से पी.आई.एल. ट्रेडिंग करने,काला धन
सफेद करने आदि की जांच हेतु एफ.आई.आर. दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करने के सम्बन्ध
में l
महोदय,
अवगत कराना है कि उत्तर प्रदेश
के फर्म्स,सोसाइटीज एवं चिट्स के रजिस्ट्रार के कार्यालय में मेरे द्वारा भेजी गयी
एक शिकायत पर आये जबाब से खुलासा हुआ है कि अमिताभ ठाकुर-नूतन ठाकुर दंपत्ति द्वारा बनाए गए लगभग आधा दर्जन एन.जी.ओ.
में से कोई भी उत्तर प्रदेश के फर्म्स,सोसाइटीज एवं चिट्स के रजिस्ट्रार के
कार्यालय में पजीकृत नहीं पाया गया है l मैंने ठाकुर दंपत्ति द्वारा संचालित एनजीओ नेशनल आरटीआई
फोरम,पीपुल्स फोरम,पीके-ओएमजी ट्रस्ट,इंस्टिट्यूट फॉर डॉक्यूमेंटेशन इन सोशल साइंस
और आरटीआई फंड की गतिविधियों को संदिग्ध बताते हुए इनके द्वारा पी.आई.एल. ट्रेडिंग
करने, काले धन को सफेद करने आदि की शिकायत उत्तर प्रदेश के लोकायुक्त से की थी l लोकायुक्त ने मेरी इस
शिकायत को सही पाते हुए शिकायत पर अग्रिम जांच हेतु अनुशंषा राज्य सरकार को
प्रेषित की थी l लोकायुक्त
रिपोर्ट के 26 पेज की छायाप्रति संलग्न है l
बीते 07 अक्टूबर को मैंने उत्तर प्रदेश के फर्म्स,सोसाइटीज एवं चिट्स के
रजिस्ट्रार को लोकायुक्त की रिपोर्ट प्रेषित करते हुए ठाकुर दंपत्ति द्वारा बनाए
गए इन एनजीओ की संदिग्ध गतिविधियों,आय के स्रोतों,बैलेंस शीट,ऑडिट रिपोर्ट आदि की
जांच कराकर लोकायुक्त रिपोर्ट पर कार्यवाही का अनुरोध किया था lउत्तर प्रदेश के
फर्म्स,सोसाइटीज एवं चिट्स के रजिस्ट्रार पी० एन० दुबे ने बीते 19 अक्टूबर के एक
पत्र के माध्यम से मुझे बताया है कि उनके कार्यालय में उपलब्ध कंप्यूटरीकृत
रिकॉर्ड में नेशनल आरटीआई फोरम,पीपुल्स फोरम,पीके-ओएमजी ट्रस्ट,इंस्टिट्यूट फॉर
डॉक्यूमेंटेशन इन सोशल साइंस और आरटीआई फंड में से कोई भी एनजीओ पंजीकृत नहीं पायी
गयी है l पी० एन० दुबे
के जबाब की 1 पेज की छायाप्रति संलग्न है l
उत्तर प्रदेश के फर्म्स,सोसाइटीज एवं चिट्स के रजिस्ट्रार पी० एन० दुबे के इस
जबाब से ठाकुर दंपत्ति के इन एनजीओ के माध्यम से गैर-कानूनी गतिविधियाँ संचालित करने
के मेरे द्वारा लोकायुक्त के समक्ष लगाए गए आरोप खुद-ब-खुद पुनः पुष्ट हो रहे हैं l गौरतलब यह भी है कि
इनमें से एक एनजीओ पीपुल्स फोरम के नाम लखनऊ में 8000 वर्गफुट जमीन होने की बात
नूतन ठाकुर और अमिताभ ठाकुर ने स्वयं भी स्वीकारी है l प्रमाण के
लिए इससे सम्बंधित समाचार की 1 पेज की छायाप्रति संलग्न है l
अतः आपसे अनुरोध है कि आई.पी.एस. (सम्प्रति
निलंबित एवं डी.जी.पी. कार्यालय से सम्बद्ध) अमिताभ ठाकुर द्वारा अपनी पत्नी नूतन ठाकुर के साथ
मिलकर बिभिन्न अपंजीकृत एनजीओ के माध्यम से पी.आई.एल. ट्रेडिंग करने,काला धन सफेद
करने आदि गैरकानूनी गतिविधियाँ संचालित करने के इस मामले में इन दोनों के विरुद्ध एफ.आई.आर.
दर्ज कराकर विधिक कार्यवाही करने की कृपा करें l
संलग्नक :
उपरोक्तानुसार ( 28 पेज )
दिनांक : 20
नवम्बर 2015
भवदीय
( संजय शर्मा )
102,नारायण टावर,fएफ
ब्लाक ईदगाह के सामने
राजाजीपुरम,लखनऊ,पिन
कोड – 226017 मोबाइल
8081898081
No comments:
Post a Comment