Wednesday, November 18, 2015

सैफई हवाई अड्डे पर 100 करोड़ खर्च !

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
सैफई हवाई अड्डा - एक ऐसा हवाई अड्डा जो केवल मुलायम सिंह यादव परिवार के प्रयोगार्थ है l आम जनता से इसका कोई सरोकार नहीं l

क्या आप जानते हैं कि पिछले साल तक ही इस हवाई अड्डे पर 9249 लाख रुपये खर्च हो चुके थे l इसके बाद इस हवाई अड्डे पर नाईट लैंडिंग की सुविधा मुहैया कराने के लिए 400 लाख और खर्च किये गए हैं l शायद आने बाले सालगिरह जश्न के लिए l

सैफई महोत्सव के अतिरिक्त यादव परिवार के लिए प्रचालित इस राजकीय हवाई अड्डे पर आने बाली राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों का और इन उड़ानों आदि से यहाँ प्राप्त राजस्व का कोई रिकॉर्ड सरकार के पास नहीं है l

यह हवाई अड्डा अभी तक राज्य सरकार के नियंत्रणाधीन है और सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी एअरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया ने इसे अपने नियंत्रण में नहीं लिया है l कारण शायद हम सभी जानते ही हैं l

सरकार से गुजारिश कि अपने बाकी बचे समय में जनता का पैसा वहीं खर्चें जहाँ यह जनता के लिए महत्तम प्रयुक्त हो सके l


No comments:

Post a Comment