Friday, January 2, 2015

Piracy grips UP CM Akhilesh Yadav : Lucknow based Social Group TAHRIR shoots Complaints to IB ministry & UP Police





इंटरनेट 'पायरेसी' मामले में अखिलेश यादव व अन्य के खिलाफ शिकायत सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को प्रेषित l मामले में अखिलेश यादव व अन्य के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने हेतु तहरीर थाना हज़रतगंज को प्रेषित : पुलिस विभाग ने तहरीर शिकायत प्रकोष्ठ के डीआईजी को अग्रेषित की l


फिल्म 'पीके' को इंटरनेट से डाउनलोड करके देखने के 'पायरेसी' मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव अन्य के खिलाफ विधिअनुसार कार्यवाही करने हेतु शिकायत भारत सरकार के सूचना और प्रसारण मंत्री अरुण जेटली को प्रेषित l अरुण जेटली को प्रेषित शिकायत की मेल नीचे दिए वेब-लिंक पर क्लिक कर देखें :
http://tahririndia.blogspot.in/2015/01/request-for-inquiry-in-matter-of-up.html

फिल्म 'पीके' को इंटरनेट से डाउनलोड करके देखने के मामले में यूपी के सीएम अखिलेश यादव अन्य के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर विधिक कार्यवाही करने हेतु तहरीर थाना हज़रतगंज को प्रेषित : पुलिस विभाग ने तहरीर शिकायत प्रकोष्ठ के डीआईजी को अग्रेषित की lथाना हज़रतगंज को प्रेषित तहरीर और पुलिस विभाग द्वारा शिकायत प्रकोष्ठ के डीआईजी को अग्रेषित की गयी मेल नीचे दिए वेब-लिंक पर क्लिक कर देखें :
http://tahririndia.blogspot.in/2015/01/request-to-register-first-information.html

फिल्म पीके का विडियो सीडी जारी नहीं हुआ है और ऐसा फिल्म की आधिकारिक रिलीज के 90 दिन बाद ही होगा। ऐसे में अखिलेश ने जिस तरीके से फिल्म देखी, वह एक अपराध है।पिछले आई ऋतिक रोशन की फिल् 'बैंग बैंग' की पाइरेसी मामले में दिल्ली हाईकोर्ट बेहद कड़ा फैसला सुनाया था। दिल्ली हाई कोर्ट ने विभिन्न इंटरनेट और टेलीकॉम सेवा प्रदाता कंपनियों को उन 72 वेबसाइट को ब्लॉक करने का आदेश दिया था जिन्होंने 'बैंग बैंग' को पाइरेसी के जरिए रिलीज से पहले ही लोगों तक पहुंचा दिया था।

No comments:

Post a Comment