Wednesday, July 17, 2024

मथुरा के दिवंगत आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मुद्दों को नए सिरे से उठाकर उनको मरणोपरांत न्याय दिलाने की मुहिम की शुरुआत करेंगे संजय शर्मा

मैं मथुरा के दिवंगत आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मुद्दों को नए सिरे से उठाकर उनको मरणोपरांत न्याय दिलाने और 60 वर्षीय देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मामलों में अन्तर्निहित भ्रष्टाचार को उजागर करके  दोषियों को सक्षम स्तरों से दण्डित कराने की पूरी कोशिश करूंगा.शायद बहुत अधिक लोगों को न पता हो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की मांट तहसील के गढ़ी गाँव निवासी देवकी नंदन शर्मा विगत 13 वर्षों से ग्राम्य विकास की योजनाओं का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए आरटीआई का प्रयोग कर रहे थे. लगभग 4 महीने तक भूख हड़ताल का सत्याग्रह करने के बाद विगत जून माह में वे भूख हड़ताल के दौरान ही स्वर्गवासी हो गए थे. देवकी नंदन शर्मा को इस प्रकार श्रद्धांजलि देने के इस पुनीत कार्य में देश-विदेश के जो आरटीआई एक्टिविस्ट मेरे सहयोगी बनना चाहें वे मुझे मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर संपर्क कर सकते हैं.

 
https://vyus.in/index.php/2024/06/18/the-rti-is-the-culprit-for-fast-unto-death/
 
https://indianexpress.com/article/cities/lucknow/mathura-activist-on-hunger-strike-against-graft-in-rural-development-works-dies-9391690/
 
https://countercurrents.org/2024/06/asked-for-rti-questioned-corruption-then-allowed-to-die/

 

No comments:

Post a Comment