Friday, October 30, 2015

यूपी आईपीएस द्वारा पद का दुरुपयोग कर मीडिया में सुर्खियाँ पाने के लिए की गयी एफआईआर में फाइनल रिपोर्ट अदालत में दाखिल l


निलंबित आईपीएस अमिताभ ठाकुर ने पद का दुरुपयोग कर मीडिया में सुर्खियाँ पाने के लिए की थी मुलायम सिंह यादव के विरुद्ध एफआईआर : फाइनल रिपोर्ट अदालत में दाखिल l 
 
जी हाँ,यह मैं नहीं कह रहा l यह कह रही है पुलिस की रिपोर्ट l वह पुलिस जिसकी हर कार्यवाही को अमिताभ ठाकुर सही मानते आये हैं और इसके आधार पर कवितायें भी लिखते रहे हैं l

निलंबित आइपीएस अमिताभ ठाकुर ने  कथित धमकी को लेकर जो एफआईआर  दर्ज कराई थी उसमें पुलिस ने  मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट हीतेंद्र हरि की अदालत में फाइनल रिपोर्ट दाखिल करते हुए समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव को बरी कर दिया है और अमिताभ  पर मीडिया में सुर्खियाँ पाने के  लिए अपने पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है।

विवेचक ने अमिताभ पर  प्राय: किसी न किसी के खिलाफ कोर्ट या थाने में आपराधिक मामले दर्ज कराते रहने का आरोप भी लगाया है। विवेचक ने कहा है कि अमिताभ अपने कर्त्तव्यों एवं दायित्वों से परे जाकर मनमाने ढंग से कार्य करते हैं जिससे कई समस्याएं होती हैं तथा जो भी अमिताभ ठाकुर को समझाने बुझाने या उन्हें कर्त्तव्य बोध कराने का प्रयास करता है वह  उसके ही खिलाफ वह अपने पद का दुरुपयोग कर मुकदमा दर्ज करा देते हैं।विवेचक के अनुसार अमिताभ ठाकुर मीडिया की सुर्खियों में बने रहने के लिए ऐसा करते हैं जबकि भारतीय पुलिस सेवा के एक वरिष्ठ अधिकारी होने के नाते उनसे अच्छे कार्य व्यवहार एवं मर्यादित आचरण की अपेक्षा रहती है।





No comments:

Post a Comment