खबर आई है कि अमिताभ ठाकुर – नूतन ठाकुर ने अब हरदासपुर लखीमपुर खीरी जाकर शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के परिवार की लड़ाई लड़ने और और सीबीआई जांच कराकर ही दम लेने के सब्जबाग दिखाए हैं । साथ ही जियाउल हक की तरह 50 लाख का मुआवजा दिलाने और शहीद का दर्जा दिलाने के लिए पत्नी नूतन ठाकुर की तरफ से न्यायालय में नि:शुल्क याचिका दायर किये जाने का भी सब्जबाग दिखाया है l ऐसा महज इसलिए है क्योंकि शहीद दरोगा मनोज मिश्रा का प्रकरण अभी मीडिया की सुर्ख़ियों में है l
Saturday, October 31, 2015
सस्ती लोकप्रियता के लिए निरीह पीड़ितों को मूर्ख बनाना छोड़ें अमिताभ ठाकुर – नूतन ठाकुर l
खबर आई है कि अमिताभ ठाकुर – नूतन ठाकुर ने अब हरदासपुर लखीमपुर खीरी जाकर शहीद दरोगा मनोज मिश्रा के परिवार की लड़ाई लड़ने और और सीबीआई जांच कराकर ही दम लेने के सब्जबाग दिखाए हैं । साथ ही जियाउल हक की तरह 50 लाख का मुआवजा दिलाने और शहीद का दर्जा दिलाने के लिए पत्नी नूतन ठाकुर की तरफ से न्यायालय में नि:शुल्क याचिका दायर किये जाने का भी सब्जबाग दिखाया है l ऐसा महज इसलिए है क्योंकि शहीद दरोगा मनोज मिश्रा का प्रकरण अभी मीडिया की सुर्ख़ियों में है l
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment