Thursday, September 17, 2015

रेप मामले में नूतन ठाकुर का नार्को टेस्ट कराएं प्रमुख सचिव गृह : यूपी के राज्यपाल का आदेश l



Media रिलीज़/तहरीर/17सितम्बर 15/लखनऊ/  

 

यूपी के आईपीएस अमिताभ ठाकुर द्वारा गाजियाबाद की एक महिला को नौकरी देने के बहाने घर बुलाकर अपनी पत्नी डा० नूतन ठाकुर की मदद से बलात्कार करने के मामले में लखनऊ की सामाजिक संस्था तहरीर के संस्थापक संजय शर्मा द्वारा बीते 18 मई को महामहिम से की गयी एक शिकायत का संज्ञान लेकर यूपी के राज्यपाल राम नाइक ने बीते 12 अगस्त को संजय शर्मा की नूतन ठाकुर के नार्को टेस्ट की मांग बाली चिट्ठी कार्यवाही के लिए उत्तर प्रदेश के गृह विभाग के प्रमुख सचिव को मूल रूप में अग्रसारित कर दी है l संजय ने आज राजाजीपुरम में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित कर राज्यपाल की इस चिट्ठी को सार्वजनिक किया l

गौरतलब है कि इससे पूर्व भी यूपी के राजभवन ने बीते 10 मार्च को इस बलात्कार काण्ड पर सामाजिक कार्यकर्ता संजय शर्मा के बीते 18 जनवरी के एक पत्र का संज्ञान लेकर प्रमुख सचिव गृह को जांचोपरांत शीघ्र विधिअनुसार न्यायोचित कार्यवाही हेतु अग्रसारित किया था और इस मामले में बीते जुलाई माह में अमिताभ ठाकुर और नूतन ठाकुर के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज हो चुकी हैl

बकौल संजय उनके पास एक स्क्रीनशॉट है जिसके अनुसार नूतन ठाकुर रेप पीडिता द्वारा महिला आयोग को शिकायत देने के दो दिन बाद गाज़ियाबाद गयी थी किन्तु संजय द्वारा जानकारी करने पर नूतन ने इस तथ्य को कभी भी स्वीकार नहीं किया l संजय ने बताया कि नूतन के इस झूठ के मद्देनज़र उन्होंने ठाकुर दंपत्ति द्वारा रेप पीडिता को साम-दाम-दंड-भेद द्वारा शांत करने की अपनी आशंका के चलते ही राज्यपाल से नूतन का नार्को टेस्ट कराने की मांग की थी जिसे स्वीकार कर प्रमुख सचिव गृह को पत्र लिखकर राज्यपाल ने अब इसकी सूचना संजय को दी है l 




 

No comments:

Post a Comment