लखनऊ/25-08-2017
फर्जी दस्तावेजों के आधार पर लखनऊ विकास प्राधिकरण की ट्रांसगोमती चाँदगंज
योजना में 12 हज़ार वर्गफुट के भूखंड का पट्टा कराने की जालसाजी के आरोपों में
घिरे यूपी के वर्तमान सूचना आयुक्त अरविंद सिंह बिष्ट अपनी और अपने
परिवारीजनों की संपत्तियों पर चौतरफा घिरते जा रहे हैं। यूपी की राजधानी लखनऊ
के तेजतर्रार एक्टिविस्ट और इंजीनियर संजय शर्मा ने बीते 22 अगस्त को लखनऊ के
थाना तालकटोरा में एक तहरीर देकर अरविंद बिष्ट समेत आधा दर्जन लोगों के खिलाफ
धोखाधड़ी,भ्रष्टाचार और मनीलॉन्ड्रिंग करने के गंभीर आरोप लगाते हुए अभियुक्तों
के खिलाफ FIR लिखकर विधिक कार्यवाही करने की मांग की है।
देश के प्रमुख मानवाधिकार कार्यकर्ताओं में शुमार होने वाले संजय शर्मा ने
बताया कि उन्होंने अपनी तहरीर में अरविंद बिष्ट के साथ-साथ अरविंद की पत्नी और
एलडीए में उपसचिव पद पर काम कर रहीं अम्बी बिष्ट,अरविंद के पुत्र अमन
बिष्ट,पुत्री अपर्णा बिष्ट,एलडीए के कार्मिक सीमा अग्रवाल और लालमणि प्रसाद के
साथ-साथ अरविंद बिष्ट के अज्ञात रिश्तेदारों को भी अभियुक्त बनाया है।
यूपी के PIL एक्टिविस्ट संजय शर्मा ने बताया है कि उन्होंने अपनी तहरीर में
बिष्ट परिवार की लखनऊ के विराटखंड गोमतीनगर,विराजखण्ड गोमतीनगर,शारदानगर
योजना रत्नखण्ड,UPSIDC के कुर्सीरोड स्थित इंडस्ट्रियल एरिया,नेहरू
एन्क्लेव,मोहनलालगंज,बख्शी का तालाब,सीतापुर रोड,विश्वास खंड,टीजी चाँदगंज
योजना,गोमतीनगर विस्तार,वास्तु खंड,रुचिखण्ड,विकासखंड,कानपुर रोड योजना की
दर्जनों संपत्तियों के अलावा लखनऊ के बाहर भी अवैध स्रोतों से संपत्तियां
अर्जित करने के आरोप लगाते हुए बिष्ट परिवार पर भ्रष्टाचार,जालसाजी और
मनीलॉन्ड्रिंग से जमीनों का अवैध कारोबार करने का आरोप लगाया है।
समाजसेवी संजय ने बताया कि थाना तालकटोरा के थानाध्यक्ष द्वारा
फर्जीबाड़ा,कूटरचना और जालसाजी से काला धन सम्पत्तियों में खपाने के इस हाई
प्रोफाइल मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की जा रही थी इसीलिए उन्होंने बीते कल
लखनऊ के एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर अभियुक्तों के खिलाफ आईपीसी,भ्रष्टाचार
निरोधक अधिनियम और मनीलॉन्ड्रिंग एक्ट की धाराओं में मुकद्दमा दर्ज करने की
मांग की है।
संजय ने बताया कि यदि पुलिस ने इस मामले में एफआईआर नहीं लिखी तो वे इस मामले
को अगले हफ्ते अदालत ले जाएंगे।
*समाजसेवी संजय शर्मा ने लगाए धोखाधड़ी,भ्रष्टाचार और मनीलॉन्ड्रिंग कर अवैध सम्पत्तियाँ
अर्जित करने के आरोप l To download original letters as written by Er. Sanjay Sharma to SHO Talkatora and SSP Lucknow, please click this weblink http://tahririndia.blogspot.in/2017/08/up-fir.html
No comments:
Post a Comment