Wednesday, July 17, 2024

यूपी : भूख हड़ताल के दौरान दिवंगत हुए मथुरा के आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के आरटीआई मुद्दे नए सिरे से उठाएंगे लखनऊ के कंसलटेंट इंजीनियर संजय शर्मा.

लखनऊ/18 जुलाई 2024 ..........

भूख हड़ताल के दौरान दिवंगत हुए मथुरा के आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के आरटीआई मुद्दों को लखनऊ के कंसलटेंट इंजीनियर संजय शर्मा द्वारा नए सिरे से उठाकर देवकी नंदन शर्मा के आरटीआई मामलों में अन्तर्निहित भ्रष्टाचार को उजागर करके  दोषियों को सक्षम स्तरों से दण्डित कराने की बात सामने आई है.

 

लखनऊ के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर संजय शर्मा ने अपने सोशल मीडिया फेसबुक पर बीते कल दिवंगत आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा  को श्रद्धांजली देते हुए लिखा है :

“मैं मथुरा के 60 वर्षीय दिवंगत आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मुद्दों को नए सिरे से उठाकर उनको मरणोपरांत न्याय दिलाने और देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मामलों में अन्तर्निहित भ्रष्टाचार को उजागर करके  दोषियों को सक्षम स्तरों से दण्डित कराने की पूरी कोशिश करूंगा.शायद बहुत अधिक लोगों को न पता हो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की मांट तहसील के गढ़ी गाँव निवासी देवकी नंदन शर्मा विगत 13 वर्षों से ग्राम्य विकास की योजनाओं का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए आरटीआई का प्रयोग कर रहे थे. लगभग 4 महीने तक भूख हड़ताल का सत्याग्रह करने के बाद विगत जून माह में वे भूख हड़ताल के दौरान ही स्वर्गवासी हो गए थे. देवकी नंदन शर्मा को इस प्रकार श्रद्धांजलि देने के इस पुनीत कार्य में देश-विदेश के जो आरटीआई एक्टिविस्ट मेरे सहयोगी बनना चाहें वे मुझे मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर संपर्क कर सकते हैं.”

 

बताते चलें कि आरटीआई प्रोफेशनल संजय शर्मा आरटीआई क्षेत्र में मंहगी पेड सेवाएं देने के लिए जाने जाते हैं.    https://tahririndia.blogspot.com/2024/07/english-l.html

 

संजय ने बताया कि वे रिजल्ट देने में विश्वास रखते हैं और इसीलिए आरटीआई क्षेत्र में भी अदालतों की तरह विधिक प्राविधानों और लेटेस्ट केस लॉज़ के साथ लिखा-पढ़ी करना अत्यधिक मेहनत चाहता है जिस कारण से मंहगी पेड सेवाएं देना उनकी मजबूरी है हालाँकि वे वृहद जनहित के मुद्दे अब भी निःशुल्क ही उठाते हैं.

 

बकौल संजय, उन्होंने देवकी नंदन शर्मा का मुद्दा निःशुल्क ही उठाने का निर्णय लिया है हालाँकि जनहित के इस प्रोजेक्ट को स्वेच्छा से फण्ड करने वालों से निर्धारित शुल्क प्राप्त करने से किसी भी प्रकार का गुरेज नहीं होने की बात भी संजय ने कही है.

सूचना का अधिकार ( आरटीआई ) से सम्बंधित निम्नलिखित सशुल्क सेवाएं English और हिंदी भाषा में आरटीआई आवेदकों और लोक प्राधिकारियों, दोनों पक्षों के लिए उपलब्ध है l

 

सूचना का अधिकार ( आरटीआई ) से सम्बंधित निम्नलिखित सशुल्क सेवाएं English और हिंदी भाषा में आरटीआई आवेदकों और लोक प्राधिकारियों, दोनों पक्षों के लिए उपलब्ध है l वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए लागू शुल्क दर निम्नवत है :-

1)      धारा 6 की आरटीआई अर्जी / अर्जी पर उत्तर की ड्राफ्टिंग                        -  2500/- प्रति अर्जी

2)      धारा 19(1) की प्रथम अपील / अपील पर उत्तर की ड्राफ्टिंग                    -  2500/- प्रति अर्जी

3)      धारा 19(3) की द्वितीय अपील / अपील पर उत्तर की ड्राफ्टिंग                  -  2500/- प्रति अर्जी

4)      धारा 18 की शिकायत / शिकायत पर उत्तर की ड्राफ्टिंग                        -  2500/- प्रति अर्जी

5)      जनसूचना अधिकारी के पत्र पर आपत्तियों की ड्राफ्टिंग                         -  2500/- प्रति पत्र

6)      प्रथम अपीलीय अधिकारी के पत्र पर आपत्तियों की ड्राफ्टिंग                   -  2500/- प्रति पत्र

7)      सूचना आयुक्त के अंतरिम आदेश पर आपत्ति पत्र की ड्राफ्टिंग                - 2500/- प्रति आदेश

8)      सूचना आयुक्त के अंतिम आदेश पर आपत्ति पत्र की ड्राफ्टिंग                  - 5000/- प्रति आदेश

9)      आरटीआई आवेदक के किसी भी आपत्ति पत्र पर उत्तर की ड्राफ्टिंग        -  2500/- प्रति पत्र

10)  अधिकार पत्र पर सूचना आयोग की सुनवाई में प्रतिनिधि           

के रूप में उपस्थिति                                                                              - 2500/- प्रति सुनवाई प्रति केस

11)  एक केस में केस की किसी भी स्टेज से उस केस के                 

सूचना आयोग में निस्तारण होने तक की सम्पूर्ण

प्रक्रिया ( पुनर्सुनवाई रहित )                                                              – 25000/- प्रति केस 

12)  एक केस में केस की किसी भी स्टेज से उस

         केस के सूचना आयोग में निस्तारण होने तक

         की सम्पूर्ण प्रक्रिया ( पुनर्सुनवाई सहित )                                 – 50000/- प्रति केस

विशेष नोट : 18 जुलाई 2024

1.      शुल्क भुगतान बैंक अकाउंट में विभिन्न माध्यमों से मनी ट्रान्सफर द्वारा ही करना होगा l नकद शुल्क भुगतान की कोई व्यवस्था नहीं है l

2.       बैंक अकाउंट की डिटेल्स

a.       बैंक का नाम                   कोटक महिन्द्रा बैंक, राजाजीपुरम, लखनऊ शाखा  

b.      बैंक अकाउंट नंबर            8745410894

c.       खाताधारक का नाम      SANJAY SHARMA

d.      IFSC Code                      KKBK0005205

e.       UPI ID                             9648901234@kotak   

3.      दिया गया शुल्क किसी भी दशा में बापस नहीं किया जायेगा एवं इस सम्बन्ध में कोई भी अन्यथा दावा मान्य नहीं होगा l

4.      कोई भी प्रक्रिया आरम्भ करने से पूर्व 1000/- नॉन रिफंडेबुल प्रीलिमिनरी कंसल्टेशन फी का भुगतान बैंक अकाउंट में करने के बाद भुगतान का प्रमाण व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर भेजना अनिवार्य है l

5.      प्रीलिमिनरी कंसल्टेशन के उपरांत उपरोक्त में से कोई भी सेवा अग्रेत्तर लेने पर उक्त  1000/- उस सेवा के शुल्क में समायोजित हो जायेंगे l

6.      उपरोक्त में से कोई भी सेवा लेने के लिए सेवा लेने से पूर्व उस सेवा सम्बंधित पूर्ण शुल्क का भुगतान बैंक अकाउंट में करना तथा भुगतान का प्रमाण व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर भेजना अनिवार्य हैl

7.      बिना पूर्ण शुल्क का भुगतान हुए और भुगतान का प्रमाण व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर प्राप्त हुए कोई कार्य आरम्भ नहीं किया जाएगा l

8.      ड्राफ्ट किये गए प्रपत्र व्हाट्सएप और ई-मेल के माध्यम से वर्ड और पीडीएफ फोर्मट्स में सेवा लेने वाले को प्रेषित किये जायेंगे l

9.      वृहद् लोकहित के मामलों में मात्र लिखा-पढ़ी के एक्चुअल पेपर खर्चों का भुगतान करना होगा और इन मामलों में सेवा का कोई शुल्क नहीं देना होगा l मामले में वृहद् लोकहित होने अथवा नहीं होने के तथ्य का निर्धारण करने  का विशेषाधिकार सेवा प्रदाता को ही प्राप्त है l

सेवा प्रदाता – इं. संजय शर्मा, फ्रीलांसर कंसलटेंट. मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8004560000, ई-मेल sanjaysharmalko@icloud.com , अन्य मोबाइल नंबर 9415007567, 9454461111


मथुरा के दिवंगत आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मुद्दों को नए सिरे से उठाकर उनको मरणोपरांत न्याय दिलाने की मुहिम की शुरुआत करेंगे संजय शर्मा

मैं मथुरा के दिवंगत आरटीआई एक्टिविस्ट देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मुद्दों को नए सिरे से उठाकर उनको मरणोपरांत न्याय दिलाने और 60 वर्षीय देवकी नंदन शर्मा के सभी आरटीआई मामलों में अन्तर्निहित भ्रष्टाचार को उजागर करके  दोषियों को सक्षम स्तरों से दण्डित कराने की पूरी कोशिश करूंगा.शायद बहुत अधिक लोगों को न पता हो कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले की मांट तहसील के गढ़ी गाँव निवासी देवकी नंदन शर्मा विगत 13 वर्षों से ग्राम्य विकास की योजनाओं का भ्रष्टाचार उजागर करने के लिए आरटीआई का प्रयोग कर रहे थे. लगभग 4 महीने तक भूख हड़ताल का सत्याग्रह करने के बाद विगत जून माह में वे भूख हड़ताल के दौरान ही स्वर्गवासी हो गए थे. देवकी नंदन शर्मा को इस प्रकार श्रद्धांजलि देने के इस पुनीत कार्य में देश-विदेश के जो आरटीआई एक्टिविस्ट मेरे सहयोगी बनना चाहें वे मुझे मोबाइल और व्हाट्सएप नंबर 8004560000 पर संपर्क कर सकते हैं.

 
https://vyus.in/index.php/2024/06/18/the-rti-is-the-culprit-for-fast-unto-death/
 
https://indianexpress.com/article/cities/lucknow/mathura-activist-on-hunger-strike-against-graft-in-rural-development-works-dies-9391690/
 
https://countercurrents.org/2024/06/asked-for-rti-questioned-corruption-then-allowed-to-die/