लखनऊ / 11-05-2018 .........
आगरा उत्तरी से पांच बार के विधायक जगन प्रसाद गर्ग द्वारा सीएम समेत कई मंत्रियों को पत्र लिखकर उठाया गया आगरा नगर निगम कमीशनखोरी का मामला अब यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के जनसुनवाई पोर्टल तक भी पहुँच गया है l राजधानी लखनऊ स्थित समाजसेवी संजय शर्मा ने विधायक के पत्रों और इस सम्बन्ध में छपी ख़बरों को आधार बनाकर CM योगी के जनसुनवाई पोर्टल पर 2 शिकायतें दर्ज करके जांच करने और दोषियों को चिन्हित करके उनके खिलाफ कार्यवाही करने की माग उठा दी है l
‘तहरीर’ संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि उन्होंने यूपी के ‘नगर विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन’ विभाग के अपर मुख्य सचिव और आगरा नगर विभाग के नगर आयुक्त को अलग-अलग शिकायत दर्ज कराई है l
गौरतलब है कि विधायक जगन प्रसाद गर्ग ने आगरा नगर निगम में कमीशनखोरी का मामला उठाते हुए लिखा था कि आगरा नगर निगम में कमीशनखोरी 15 प्रतिशत से बढ़कर 27 प्रतिशत हो गई थी l बीजेपी विधायक ने यह भी सार्वजनिक किया था कि निगम में किसको कितना परसेंट कमीशन दिया जा रहा है l
समाजसेवी संजय का कहना है कि विधायकों के अपने राजनैतिक हित होते हैं जिसके चलते कई बार वे समझौतावादी दृष्टिकोण रखकर अपनी शिकायतों पर कार्यवाहियों के लिए बल देना बंद कर देते हैं और महत्वपूर्ण मसले भी दब जाते हैं l संजय बताते हैं कि इसीलिये उन्होंने ये शिकायतें जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई हैं ताकि इन पर आने वाली रिपोर्टों के आधार पर योगी सरकार का भ्रष्टाचार विरोध पर रुख साफ हो सके l
जनसुनवाई पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा शुरू की गई शिकायत निवारण प्रणाली है जिसे वर्तमान सीएम योगी आदित्यनाथ ने और अधिक विस्तार देकर आम जनता के हाथ और अधिक मजबूत किये हैं l जनसुनवाई पोर्टल पर दर्ज शिकायतों का समयबद्ध निस्तारण कर रिपोर्ट लगाना सरकारी विभागों के लिए बाध्यकारी है और ऐसा न करने पर उनके लिए दण्ड की भी व्यवस्था IGRS के शासनादेश में की गई है l
No comments:
Post a Comment