Friday, May 4, 2018

14 साल में 151 वायुसैनिक ऑन-ड्यूटी शहीद : RTI खुलासा l




लखनऊ/04-05-2018

किसी भी युद्ध में वायुसेना की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण होती है और वायु सेना की रीढ़ की हड्डी होते हैं वायु सैनिक और इसीलिये एक-एक वायु सैनिक का जीवन अनमोल होता है पर क्या आप जानते हैं कि हमारे देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने की खातिर पिछले 14 सालों में हमारी वायु सेना ने कितने अनमोल वायु सैनिक गवां दिए हैं? नहीं न l तो चलिए अब हम आपको इसकी सटीक जानकारी दिए देते हैं क्योंकि आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े सूबे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के फायरब्रांड आरटीआई कंसलटेंट  और इंजीनियर संजय शर्मा द्वारा दायर की गई एक आरटीआई पर भारत के वायु सेना मुख्यालय ने संजय को जो जानकारी दी है उससे यह चौंकाने वाला खुलासा हो गया है कि  01 जनवरी 2004 से इस साल की 16 फरवरी तक 151 वायुसैनिक ऑन-ड्यूटी शहीद हुए हैं l


देश में पारदर्शिता, जबाबदेही और मानवाधिकार संरक्षण के क्षेत्र में काम रहे चोटी के समाजसेवियों में शुमार होने वाले संजय शर्मा ने बीते साल 20 नवम्बर को भारत सरकार के गृह मंत्रालय में एक आरटीआई अर्जी देकर यह सूचना माँगी थी जिस पर नई दिल्ली स्थित भारत के वायु सेना मुख्यालय की विंग कमांडर और केन्द्रीय जन सूचना अधिकारी सुमन अधिकारी ने समाजसेवी संजय शर्मा को यह सूचना दी है l



बताते चलें कि ‘तहरीर’ नामक पंजीकृत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा की एक अन्य RTI अर्जी पर सुमन अधिकारी संजय को बता चुकी हैं कि  देश ने साल 2007 में 2, साल 2008 में 1,साल 2013 में 5,साल 2016 में 1 और  साल 2017 के शुरुआती 10 महीनों में 7 वायुसैनिक गवां दिए थे l देश भर में अपने तेजतर्रार रुख के लिए जाने जाने वाले समाजसेवी संजय शर्मा का कहना है कि इस प्रकार  वर्तमान पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में देश के वायुसैनिकों के शहीद होने की दर पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के कार्यकाल की दर से दोगुनी हो गई है जो चिंताजनक है l  

No comments:

Post a Comment