लखनऊ / शनिवार, 11 मई 2024 ....................
लखनऊ से इंडी गठबंधन के सांसद प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा ने बीते गुरूवार को रॉयल होटल स्थित विधायक निवास में की गई प्रेस कांफ्रेंस में देश के रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के पुत्र पर सार्वजनिक रूप से आरोप लगाया था कि मौजूदा सांसद के बेटे अपने आवास पर सपा से जुड़े सभी बिल्डरों को बुलाकर धमका रहे हैं.आरोप यह भी था कि चुनाव में सपा की आर्थिक मदद करने पर बिल्डरों को उनके अपार्टमेंट सील कराने की धमकी दी गई है. इस समाचार का प्रकाशन भी बीती 10 मई के हिंदी दैनिक नव भारत टाइम्स कानपुर संस्करण के पेज 6 पर “सपा प्रत्याशी ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, पार्टी से जुड़े बिल्डरों को धमका रहे रक्षा मंत्री के बेटे” शीर्षक से हुआ था.
इंडी गठबंधन के सांसद प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के इन आरोपों के आधार पर राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजिनियर संजय शर्मा ने सूबे के गृह विभाग, डीजीपी कार्यालय और लखनऊ कमिश्नरेट के अधिकारियों को शिकायत भेजकर संज्ञान लेने और विधि-अनुसार कार्यवाही करने की मांग की है.
संजय ने अपनी शिकायत में लिखा है कि रॉयल होटल स्थित विधायक निवास में हुई प्रेस कांफ्रेंस में मौजूदा सांसद के बेटे पर अपने आवास पर सपा से जुड़े सभी बिल्डरों को बुलाकर धमकाने और चुनाव में सपा की आर्थिक मदद करने पर बिल्डरों को उनके अपार्टमेंट सील कराने की धमकी देने के रविदास मेहरोत्रा के सार्वजनिक रूप से लगाए गए आरोप यदि सही हैं तो ये आरोप भारतीय दंड संहिता एवं चुनाव आचार संहिता के तहत कारित किये गए गंभीर आपराधिक कृत्य हैं जिनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही किया जाना आवश्यक है.
अधिकारियों के साथ-साथ सूबे के राज्यपाल और सीएम को भी भेजी गई इस शिकायत के मार्फत संजय ने अनुरोध किया है कि प्राथमिक प्रमाण के साथ की जा रही उनकी इस शिकायत पर पुलिस महकमे द्वारा इंडी गठबंधन के सांसद प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा से मौजूदा सांसद के बेटे द्वारा सपा से जुड़े सभी बिल्डरों को अपने आवास पर बुलाकर धमकाने और चुनाव में सपा की आर्थिक मदद करने पर बिल्डरों को उनके अपार्टमेंट सील कराने की धमकी देने के आरोपों के सम्बन्ध में साक्ष्य मांगे जाएँ और पर्याप्त प्राथमिक साक्ष्य प्राप्त होने पर मौजूदा सांसद के बेटे के खिलाफ सुसंगत कानूनों की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्यवाही की जाये एवं यदि इंडी गठबंधन के सांसद प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा मौजूदा सांसद के बेटे पर लगाए गए आरोपों के सम्बन्ध में साक्ष्य देने में असमर्थ रहते हैं तो रक्षा मंत्री और मौजूदा सांसद राजनाथ सिंह के बेटे पर मिथ्या आरोप सार्वजनिक रूप से लगाने का आपराधिक कृत्य करने के लिए इंडी गठबंधन के सांसद प्रत्याशी रविदास मेहरोत्रा के खिलाफ सुसंगत कानूनों की सुसंगत धाराओं में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करके वैधानिक कार्यवाही कराई जाये और कृत कार्यवाही से उनको अवगत कराया जाए.
No comments:
Post a Comment