लखनऊ / मंगलवार,18 अप्रैल 2023........................
कच्ची पर्चियों पर बुकिंग करके जीएसटी चोरी करने वाले मैरिज हॉल्स पर अब राज्य कर विभाग अपना शिकंजा कसेगा. इस कड़ी में पहला नंबर लखनऊ की कैसरबाग बर्लिंगटन कैंट रोड पर ओडियन सिनेमा के सामने स्थित प्लाट संख्या 31 C पर चल रहे कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल का हो सकता है जिसकी जीएसटी चोरी की जांच वि.अनु.शा. इकाई के संयुक्त आयुक्त ( कार्यपालक ), राज्य कर, लखनऊ, संभाग – ए, लखनऊ सीसीटीवी फुटेज और मैरिज हॉल के कार्यक्रमों की रेकी करके करायेंगे.
दरअसल यूपी के राजधानी के राजाजीपुरम क्षेत्र निवासी कंसलटेंट इंजीनियर और ट्रांसपेरेंसी, एकाउंटेबिलिटी एंड ह्यूमन राइट्स इनिशिएटिव फॉर रेवोल्युशन नाम की पंजीकृत संस्था के संस्थापक अध्यक्ष संजय शर्मा ने पूर्व में उत्तर प्रदेश के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराकर कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल द्वारा कच्चे पर्चों पर बुकिंग किये जाने,पक्की रसीद नहीं काटे जाने और इस प्रकार राज्यकर की चोरी किये जाने की बात कही थी और कोहिनूर पैलेस के मालिकों की आय, मैरिज हॉल के बुकिंग रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज की जांच करके नियमानुसार कार्यवाही किये जाने की मांग की थी.
संजय की शिकायत के सम्बन्ध में उपायुक्त, राज्य कर, खंड 02 लखनऊ चेतराम वर्मा ने संजय को बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच वि.अनु.शा. इकाई से कराये जाने के सम्बन्ध में संयुक्त आयुक्त ( कार्यपालक ), राज्य कर, लखनऊ, संभाग – ए, लखनऊ को पत्र प्रेषित किया जा चुका है जिस पर कार्यवाही लंबित है.
संजय ने बताया कि अब उन्होंने चेतराम वर्मा का पत्र संलग्न करते हुए प्रमुख सचिव राज्य कर को शिकायत भेजकर मांग की है कि वे संयुक्त आयुक्त ( कार्यपालक ), राज्य कर, लखनऊ, संभाग – ए, लखनऊ को निर्देशित करके बीती 17 अप्रैल से आगे की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच कराते हुए अग्रेत्तर कार्यवाही करायें और कृत कार्यवाही से संजय को अवगत करायें.
बताते चलें कि आरटीआई से यह बात पहले ही सामने आ चुकी है कि कोहिनूर पैलेस मैरिज हॉल के मालिकों को अपने निजी लाभ के आगे नियम-कानूनों की कोई परवाह नहीं है और यह मैरिज हाल अग्निशमन विभाग और यातायात विभाग से एनओसी लिए बिना ही अवैध रूप से आम जनमानस की जिंदगी दांव पर लगाकर चलाया जा रहा है.
संजय ने बताया कि कोहिनूर पैलेस का मामला भी होटल लेवाना जैसा ही है जहाँ पिछले दिनों हुए अग्निकांड ने कई लोगों की जिंदगियां लील ली थीं. बकौल संजय उन्होंने होटल लेवाना मामले में हाई कोर्ट में चल रही पीआइएल के न्यायमित्र अधिवक्ता से मिलने के लिए समय की मांग की है और समय मिलने पर वह न्यायमित्र को कोहिनूर पैलेस के अवैध सञ्चालन के प्रमाण देकर कोहिनूर पैलेस का मामला हाई कोर्ट पंहुचायेंगे.
*****************************************************