Tuesday, March 3, 2015

लखनऊ के थाना नगराम की पुलिस द्वारा बच्चे के मानवाधिकारों के उल्लंघन के मामले में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर मुआवज़ा दिलाए जाने की माँग और मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने के लिए शिकायत संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार प्रकोष्ठ को भी प्रेषित कर रहा है सामाजिक संगठन 'तहरीर'.

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के थाना नगराम की पुलिस द्वारा साल 1986 में एक 11 साल के बच्चे को चोरी,डकैती, हत्या के प्रयास में बालिग बताते हुए कारावास भेज दिया गया था. अब लगभग 29 साल बाद बाल संबाद में किशोर न्याय बोर्ड ने उसे मुक्त करने का आदेश दिया है.  11 साल का वह बच्चा अब 40 वर्ष का हो चुका है. इस प्रकार थाना नगराम की पुलिस की लापरवाही के चलते इस मानव के मानवाधिकारों के घनघोर उल्लंघन के मामले में हमारा संगठन 'तहरीर' राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को शिकायत भेजकर समुचित मुआवज़ा दिलाए जाने की माँग कर रहा है और इस मामले को अंतरराष्ट्रीय मंच पर ले जाने के लिए इसकी शिकायत संयुक्त राष्ट्र संघ के मानवाधिकार प्रकोष्ठ को भी प्रेषित कर रहा है.

http://epaper.livehindustan.com/story.aspx?id=150464&boxid=108444002&ed_date=2015-3-04&ed_code=54&ed_page=3

No comments:

Post a Comment