Saturday, June 9, 2018

1 लाख रुपये लिए थे अयोध्या दीपोत्सव 2017 में आये इंडोनेशिया के 15 सदस्यीय रामलीला दल ने : RTI




लखनऊ / 09 जून 2018 ......................


अयोध्या दीपोत्सव 2017 में आये इंडोनेशिया के 15 सदस्यीय रामलीला दल के बीजक एवं यात्रा भोजन भत्ता हेतु 1 लाख रूपया दल प्रमुख को जिला फैजाबाद के अयोध्या तुलसी स्मारक भवन स्थित अयोध्या शोध संस्थान द्वारा भुगतान किया गया था l इस बात का खुलासा राजधानी लखनऊ स्थित समाजसेवी और आरटीआई कंसलटेंट संजय शर्मा की एक आरटीआई पर अयोध्या शोध संस्थान के निदेशक द्वारा दिए गए जबाब से हुआ है l

निदेशक ने एक्टिविस्ट संजय शर्मा को बताया है कि अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के लिखित पत्र संख्या 139 दिनांक 05-10-2017 के क्रम में इंडोनेशिया के दल ने दिनांक 18-10-2017 को अयोध्या में रामलीला का सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया था जिस हेतु निर्धारित मानदेय रूपया 1 लाख किराया 15 एयर टिकट सहित कुल 1 लाख मात्र रुपयों का भुगतान किया गया l यह दल इडा आयु गड़े यद्न्यावती के नेतृत्व में भारत आया था l

निदेशक ने दल के 15 सदस्यों के नामों की जो सूची समाजसेवी संजय को दी  है वह नीचे दी जा रही है :

1- Ida Bagus Dharmika
2- Ida Ayu Yadnyawati
3- I Gusti Ayu Nilawati
4- Ida Ayu Putu Sari
5- Anak Agung Dirgantini
6- I Made Sugiarta
7- I Wayan Sngiarta
8- I Made Sudarsana
9- Ida Ayu Gede Prayitna Dewi
10- Cok Putra
11- Niluh Pupu Wiwin Astari
12- Ni Made Indiani
13- Ida Ayu Mashyuni
14- Anak Agung Anom Putra
15- Sujianto